CG News: विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन की प्रांतीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन, इन्हें मिली महासचिव, कोषाध्यक्ष, प्रचार सचिव की जिम्मेदारी...
CG News: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन की प्रांतीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन वर्तमान प्रांतीय कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से हुआ..
● अनिल द्विवेदी (कोरबा) बने प्रांताध्यक्ष, अजय बाबर (धमतरी) महासचिव नियुक्त
● कल्याण भवन रायपुर में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से हुआ गठन
● एस एल धीवर कोषाध्यक्ष, अवधेश साहू संगठन मंत्री, कान्हा कौशिक कार्यालय मंत्री बने
● यतींद्र गुप्ता प्रचार सचिव होंगे। जे पी पटेल और सम्मेलाल श्रीवास सहित 7 को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
● नवीन कार्यकारिणी मार्च 2026-29 तक रहेगी क्रियाशील
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन की प्रांतीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन विगत दिनों रायपुर गुढ़ियारी स्थित कल्याण भवन में वर्तमान प्रांतीय कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में अम्बिकापुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, जगदलपुर, कांकेर आदि स्थानों से प्रांतीय कमेटी के लगभग 100 से अधिक सदस्य शामिल रहे।
प्रांतीय कार्यकारिणी के गठन में वर्तमान कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी सी के खांडे, जे के श्रीवास्तव, एस ए सईद, ए जे सिंह, महेश श्रीवास, डी के बिसेन, यू एस वर्मा, टी टी जॉन, वेदराम निर्मलकर, आर के राजपूत की भूमिका महत्वपूर्ण रही जिन्होंने निर्विवाद चुनाव सम्पन्न कराया। उल्लेखनीय है कि नवीन कार्यकारिणी में 10% पद महिलाकर्मियों के लिए सुरक्षित रखा गया है। इससे कार्यालयीन महिलाओं में नेतृत्व की क्षमता विकसित होगी।
नवीन कार्यकारिणी में कोरबा के अनिल द्विवेदी को सर्वसम्मति से प्रांताध्यक्ष चुना गया। अजय बाबर धमतरी को पुनः प्रांतीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गयी है। अन्य पदों में प्रांतीय कोषाध्यक्ष एस एल धीवर (धमतरी), प्रांतीय संगठन सचिव अवधेश साहू (रायपुर), प्रचार सचिव यतींद्र गुप्ता (अम्बिकापुर) तथा कार्यालय सचिव कान्हा कौशिक (रायपुर) को चुना गया है।
जनता यूनियन की प्रांतीय टीम में बतौर उपाध्यक्ष जे पी पटेल (अम्बिकापुर), सम्मेलाल श्रीवास (कोरबा), यतीश वर्मा (दुर्ग), रीना पुरी गोस्वामी (रायपुर), रामजीत सिंह (जगदलपुर), पी वी सुब्रमण्यम (बिलासपुर) मनोनीत हुए हैं। इसी प्रकार प्रांतीय सचिव के पद पर प्रदीप शर्मा (बिलासपुर), के के जॉर्ज (जगदलपुर), रवि साइमन (मड़वा), रितेश नागेश (रायगढ़), एच एल पटेल (अम्बिकापुर), अजय बसु (दुर्ग), सौरभ खम्परिया (रायपुर) एवं प्रवीण साहू (रायपुर) को नियुक्त किया गया है। प्रान्तीय कमेटी में कुबेर दुबे, अमित खरे, आई बी शेख, मानसिंह मंडावी, देवेंद्र निर्मलकर को प्रांतीय संयुक्त सचिव तथा संयुक्त सन्गठन सचिव के रूप में भीष्म सूर्यवंशी, संतोष यादव, टिकेश्वर ठाकुर, संजय भुआर्य, उदय राठौर एवं रवि चंद्राकर का चुनाव हुआ है।
इसके साथ ही रागिनी गुप्ता, रेणु ठाकुर, विजय मीनपाल, ओमप्रकाश सूर्यवंशी, संदीप मेश्राम एवं लोकेश श्रीवास को संयुक्त प्रचार सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है।
कार्यपालिक पदों पर मनोनयन के बाद प्रांतीय महासचिव अजय बाबर ने बताया कि जल्द ही अन्य सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से सक्रिय साथियों के नाम मंगाकर कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।
गठन के बाद प्रथम अध्यक्षीय उद्बोधन में अनिल द्विवेदी ने कहा कि बेहतर तालमेल और समर्पण के साथ कार्य किया जाएगा। प्रबंधन से जल्द ही मीटिंग तय कर ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। भविष्य के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर महासचिव जल्द ही कार्यक्रम जारी करेंगे।
जनता यूनियन के प्रांतीय कार्यकारिणी के गठन के साथ ही पदाधिकारियों को बधाई देने और स्वागत सत्कार का सिलसिला जारी है।
■ आतिशबाजी और फूलमाला के साथ नए अध्यक्ष का स्वागत
कोरबा में अनिल द्विवेदी और सम्मेलाल श्रीवास के पहुंचने पर देर रात आतिशबाजी कर संगठन के कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई। वहीं आज सुबह फूलमाला और बुके भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया है। जनता यूनियन की कोरबा शाखा द्वारा जनता यूनियन कार्यालय में औपचारिक अभिनंदन समारोह देर शाम आयोजित है।
■ कर्मचारी हित, संगठन की सुदृढ़ता पर रहेगा फ़ोकस : अनिल द्विवेदी
'प्रदेश के एकमात्र विश्वसनीय विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में सौंपी गई ज़िम्मेदारी के लिए संगठन के वरिष्ठजनों का हृदय से आभार। संगठन का यह विश्वास शिरोधार्य है। मैं पूरी सक्रियता, ईमानदारी, पारदर्शिता और समर्पण के साथ कर्मचारी हितों की रक्षा एवं कल्याण तथा संगठन की सुदृढ़ता के लिए निरंतर कार्य करूँगा। टीम के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य काबिल और जिम्मेदार है। सभी से सहयोग की अपेक्षा रहेगी।'
■ टीम ऊर्जावान युवाओं से सुसज्जित है, इस कार्यकाल में ऐतिहासिक काम होंगे : अजय बाबर
'जनता यूनियन का इतिहास गवाह है कि संगठन ने कर्मचारी हित में हमेशा समर्पित काम किया है। जनता यूनियन प्रदेश में सर्वाधिक कर्मचारियों वाला संगठन है। इसका प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पित भाव से काम करता है। इस बार ऊर्जावान, प्रतिभाशाली युवा टीम मिली है, हर काम बेहतर और तत्परता से करने का प्रयास रहेगा। एक साल के अंदर प्रांतीय कमेटी सभी क्षेत्रों का दौरा करेगी। महिलाओं को बड़ा प्रतिनिधित्व दिया गया है, इससे उनकी नेतृत्व क्षमता निखरेगी।