CG News: पंडरिया विधानसभा के वनांचल क्षेत्रों में खुला सौगातों का पिटारा, विधायक भावना बोहरा ने किया 3 सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन
Vidhayak Bhawna Bohra Ne Kiya Bhumi Pujan: कबीरधाम: पंडरिया विधानसभा में विधायक भावना बोहरा के निरंतर प्रयासों से हर नगर और दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों में निरंतर सड़कों का विस्तार हो रहा है। आज ग्राम पाढ़ी और भाकुर में विधायक भावना बोहरा ने 14 करोड़ 58 लाख 5 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 3 बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
Vidhayak Bhawna Bohra Ne Kiya Bhumi Pujan: कबीरधाम: पंडरिया विधानसभा में विधायक भावना बोहरा के निरंतर प्रयासों से हर नगर और दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों में निरंतर सड़कों का विस्तार हो रहा है। आज ग्राम पाढ़ी और भाकुर में विधायक भावना बोहरा ने 14 करोड़ 58 लाख 5 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 3 बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम पाढ़ी में 9 करोड़ 52 लाख 35 हजार रु. की लागत से पंडरिया से बकेला तक कुल 13 किलोमीटर सड़क निर्माण एवं ग्राम भाकुर में 3 करोड़ 38 लाख 90 रु.की लागत से सेंदुरखार से छिंदीडीह तक 10.50 किलोमीटर और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 1 करोड़ 67 लाख 25 हजार रु.की लागत से पंडरीपानी से बाकी बोदरी (पंडरिया) तक 2.30 किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य का क्षेत्रवासियों के साथ भूमिपूजन कर बधाई दी। वर्तमान समय मे पंडरिया विधानसभा में लगभग 350 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य जारी है जिससे विधानसभा वासियों को आने वाले समय में सुगम व सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने इस सौगात के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया। इन 3 बहुप्रतीक्षित सड़कों के निर्माण से मोतिमपुर पाढ़ी, गांगपुर, गौरकापा, खैरझिटी पुराना, लिम्हईपुर, देवसरा, बकेला, भाकुर, तेलियापानी धोबे, जखनाडीह, छिन्डीडीह, पंडरीपानी एवं बाकी बोदरी सहित आस-पास के गाओं में निवासरत परिवारों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने कहा कि आज का यह दिन हमारे वनांचल और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। लगभग ₹14.58 करोड़ से अधिक की लागत से होने वाले सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन पंडरिया विधानसभा में विकास, विश्वास और उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव है। वनांचल एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के विकास को नई गति देते हुए आज यहां सड़क,बिजली,पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ ही अधोसंरचना निर्माण से वनांचल क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहें हैं। यह भारतीय जनता पार्टी की विकासपरक सोच, मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण है।
भावना बोहरा ने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने इन क्षेत्रों को विकास की प्राथमिक सूची में सबसे ऊपर रखा है। सड़क निर्माण का यह कार्य केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि आदिवासी समाज को सम्मान और अधिकार दिलाने का माध्यम,ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने का आधार और शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने का सशक्त जरिया है।
आज कच्चे रास्तों की जगह पक्की सड़कों का निर्माण, अंधेरे गांवों में बिजली, दूरस्थ अंचलों में स्वास्थ्य सुविधा और स्कूलों तक सुगम पहुंच, यह सब भाजपा की कार्य आधारित राजनीति का परिणाम है। आज पंडरिया विधानसभा में लगातार सड़क, अधोसंरचना और ग्रामीण विकास के कार्य हो रहे हैं। भाजपा सरकार का विकास मॉडल समावेशी है, जिसमें वनांचल, आदिवासी, किसान, युवा और महिला सबके लिए समान अवसर हैं। सड़कें बनेंगी तो व्यापार बढ़ेगा, रोजगार आएगा, गांव मजबूत होंगे और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।
इस अवसर पर जनपद पंचायत पंडरिया अध्यक्ष नंदनी साहू ,जिला पंचायत सदस्य दीपा ध्रुवे, पूर्णिमा साहू, मंडल अध्यक्ष रविश सिंह ठाकुर, प्रदीपपुरी गोस्वामी, बसंत बाटिया, थानेश्वर जायसवाल, राजकुमार नेताम, ललित चंद्रवंशी, भागीरथी साहू, रविशंकर चंद्रवंशी, दीपक सलूजा, दशरथ कुम्भकार, बहादुर सोनी, लेखराम बाँधवे, रसपाल सिंह टेकाम, चैतराम ध्रुवे, तीजन बाई मरकाम, नरेश हाठले, सीताबाई ध्रुवे, बिलासाबाई पन्द्राम, हेमा उत्तम भट्ठ, पतिया बाई, भोलाराम टेकाम सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।