Bollywood News: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पीले गाउन में बोल्ड लुक में बरपाया कहर,देखकर नजरें नहीं हटा पाएंगे

Update: 2022-08-31 07:24 GMT
Bollywood News: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पीले गाउन में बोल्ड लुक में बरपाया कहर,देखकर नजरें नहीं हटा पाएंगे
  • whatsapp icon

मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपने लुक से सुर्खियां बटोर रही हैं। बात जब रेड कार्पेट फैशन की हो तो बॉलीवुड की कुछ हस्तियां ये अच्छे से जानती हैं कि हर बार विनिंग लुक कैसे दिया जाता है। इस लिस्ट में मलाइका भी शुमार हैं। बीती रात यानी 30 अगस्त को हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में शामिल हुई मलाइका ने पीले रंग के डीप नेक थाई-हाई स्लिट गाउन में बेहद बोल्ड लुक क्रिएट किया। मलाइका के लुक की डिटेलिंग के लिए स्क्रॉल करें और साथ ही यहां ये भी जानें कि उन्होंने कैसे इस आकर्षक लुक को स्टाइल किया।

यही एक वजह भी है कि मलाइका की अलग-अलग पोज में तस्वीरें लेने के लिए हमेशा ही पैपराजी के बीच एक अजीब सी होड़ मची रहती है। हालांकि, इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण कोई इवेंट हो या पार्टी, मलाइका अपनी अपीयरेंस से लोगों को हैरान करने में बिल्कुल पीछे जो नहीं रहतीं। बिल्कुल ऐसा ही हमें बीती रात भी देखने को मिला, जब मलाइका को अपने बॉयफ्रेंड के चाचा के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने ऐसे कपड़े पहने हुए थे, जिसने लोगों को उन पर फिदा होने पर मजबूर कर दिया।

मलाइका के गाउन में उनके डेकोलेटेज को फ्लॉन्ट करते हुए एक डीप वी नेकलाइन है। ड्रेस शाइनिंग सेक्विन एम्बेलिशमेंट, फुल-लेंथ स्लीव्स, पैडेड शोल्डर, सामने की तरफ एक ओवरलैपिंग सिल्हूट, एक एसिमेट्रिकल हेम, स्कर्ट पर एक रैप ओवर डिजाइन के साथ आती हैं। इसी के साथ खास डिटेलिंग में थाई-हाई स्लिट और एक बॉडीकॉन सिल्हूट शामिल है। जो मलाइका के लुक को बोल्ड बना रहा है।  वहीं जिस तरह से उन्होंने खुद को स्टाइल किया था, उसने लोगों को बात करने पर मजबूर कर दिया। बेटे के साथ लेग्स फ्लॉन्ट करते कपड़े पहन घूमने निकलीं मलाइका, ऊपर से लेकर नीचे तक ताड़ते रहे लोग

एक शानदार गेल्ड नेकलेस, कई स्टेटमेंट रिंग, एक गोल्ड बॉक्स क्लच और स्ट्रैपी गोल्ड हाई हील्स के साथ स्टाइल किया है। मलाइका ने एक स्लीक पोनीटेल, ब्रोंज आई शैडो, विंग्ड आईलाइनर, लैशेज पर हैवी मस्कारा, ग्लॉसी न्यूड लिप शेड, ब्लश गाल, हाइलाइटर, डेवी स्किन संग ग्लैम लुक क्रिएट किया है। जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही हैं

Tags:    

Similar News