हाईकोर्ट में 13 वे जज की नियुक्ति,7 माह पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी अनुशंसा
बिलासपुर 14 मई 2022। हाईकोर्ट में नए न्यायाधीश की नियुक्ति की गई है। 13 वे जज के रूप में सचिन सिंह राजपूत को नियुक्त किया गया हैं। उन्हें बार कोटे से लिया गया है। ज्ञातव्य है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 7 माह पहले बैंच कोटे से दीपक तिवारी व बार कोटे से सचिन सिंह राजपूत के नाम की अनुशंसा की थी। जिसमें बैंच कोटे से दीपक तिवारी के नाम की स्वीकृति मिल गयी थी। पर बार कोटे से स्वीकृति नही मिल पाई थी। अब केंद्र सरकार ने कॉलेजियम के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए सचिन सिंह राजपूत के नाम की स्वीकृति दे दी। उनकी नियुक्ति से छतीसगढ़ हाईकोर्ट में जस्टिसो की संख्या 13 हो गईं हैं।