अघोरेश्वर बाबा भगवान राम की समाधि स्थल पर श्रीमहाविभूति कलश की स्थापना, बाबा संभवराम ने की विशेष पूजा-अर्चना

Update: 2022-06-29 07:30 GMT
अघोरेश्वर बाबा भगवान राम की समाधि स्थल पर श्रीमहाविभूति कलश की स्थापना, बाबा संभवराम ने की विशेष पूजा-अर्चना
  • whatsapp icon

NPG.NEWS

बिलासपुर, 29 जून 2022। सर्वेश्वरी समूह आश्रम में अघोरेश्वर बाबा भगवान राम की समाधि स्थल पर श्रीमहाविभूति कलश की स्थापना की गई। इससे पूर्व जशपुर से पहुंचे बाबा संभवराम जी ने विशेष पूर्जा-अर्चना की।

आश्रम से आई जानकारी के अनुसार अघोर अघोरेश्वर बाबा भगवान राम की समाधि स्थल पर श्रीमहाविभूति कलश की स्थापना, बाबा संभवराम ने की विशेष पूजा-अर्चनापीठ श्री सर्वेश्वरी समूह कोनी बिलासपुर में श्री सर्वेश्वरी समूह, बाबा भगवान राम ट्रस्ट एवं अघोर परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद अघोरेश्वर बाबा गुरूपद सम्भवराम जी ने कल 28 जून को परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु भगवान राम जी के परम् दिव्य 'श्रीमहाविभूति कलश' की स्थापना की गई। "अघोरान्ना परो मंत्रः" का संकीर्तन भी किया गया ।

संकीर्तन में सभी श्रद्धालुओ, भक्तों, उपस्थित जनसमूह ने भाग लिया और पूज्य श्री का दर्शन प्राप्त किया।

कार्यक्रम में अरविंद कुमारसिंह, कृष्ण कुमार टप्पू, छन्नू सिंह चौहान, आर के यादव, उमेश नारायण मिश्रा, राकेश दीक्षित,एनपी नायक, भगवानदास लाहोराणी, अभिजीत तिवारी आदि लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी सर्वेश्वरी समूह के मंत्री उमेश नारायण मिश्रा द्वारा दी गई

Tags:    

Similar News