जीत के बाद बोले PM मोदी, जातिवाद की राजनीति करने वालों को जनता ने बता दिया आगे क्या होने वाला है...
रायपुर,10 मार्च 2022। पाँच में से चार राज्यों में बंफर अंदाज मिज़ाज जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए संकल्प लेते हुए कहा है
"हर गरीब तक सरकार की सुविधाएँ पहुँचेंगी,ग़रीबों के घर तक उसका हक़ पहुँचाए बिना चैन से बैठने वाला नहीं हूँ"
प्रधानमंत्री मोदी ने बग़ैर नाम लिए कहा
"लोकतंत्र भारत की रगों में है लेकिन कुछ ज्ञानियों को यह बात समझ नहीं आती, एक न एक दिन ऐसा आएगा परिवारवादी राजनीति का सूर्यास्त नागरिक कर के रहेंगे।जातिवाद की राजनीति करने वालों के लिए आगे क्या है यह देश की जनता ने बता दिया है"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा
"भ्रष्टाचारियो के खिलाफ भयंकर नफ़रत है, देश की गाढ़ी कमाई को लूटकर अपनी तिजोरी भरने की प्रवृत्ति कुछ लोगों के साथ जुड़ गई है। देश हमसे अपेक्षा करता है कि भ्रष्टाचारियो को सजा हो.. "
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा -
"हम देख रहे हैं निष्पक्ष संस्थाएँ जब काम करते हैं तो ये लोग उन संस्थानों को बदनाम करने मैदान में थाने है.. घोटालों से घिरे लोग एक जुट होकर इन जाँच एजेंसियों पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं.. इन लोगों को देश की न्यायिक प्रणाली पर भी भरोसा नहीं है..ये लोग किसी भ्रष्टाचारी पर कार्यवाही होते ही धर्म प्रदेश जाति का रंग देते हैं। किसी माफिया के खिलाफ अदालत फ़ैसला देती है तो उसे जाति धर्म से जोड़ देते हैं.. मेरा सबसे आग्रह है कि ऐसे माफिया भ्रष्टाचारियो को अपने समाज से दूर करिए"