77वां गणतंत्र दिवस: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बलरामपुर में किया ध्वजारोहण, विकास और समावेशी छत्तीसगढ़ का दिया संदेश
Mantri Lakshmi Rajwade Ne Kiya Dhwajarohan: रायपुर: प्रदेशभर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इसी कड़ी में जिला बलरामपुर के पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया, परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया।
Mantri Lakshmi Rajwade Ne Kiya Dhwajarohan: रायपुर: प्रदेशभर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इसी कड़ी में जिला बलरामपुर के पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया, परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया।
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान एवं वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से समारोह स्थल देशभक्ति से गूंज उठा। मंत्री राजवाड़े ने कलेक्टर राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर के साथ परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। परेड में शामिल पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल एवं नगर सेना की टुकड़ियों ने हर्षफायर कर तिरंगे को सलामी दी।
मंत्री राजवाड़े ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों—समता, स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय—को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला, बालक, आदिवासी और वंचित वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
आकर्षक मार्चपास्ट और शहीदों के परिजनों का सम्मान
परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस, नगर सेना, वन विभाग, एनसीसी, एनएसएस एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के दलों ने अनुशासित एवं आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया। मंत्री राजवाड़े ने जिले के शहीद जवानों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और झांकियों में दिखा बदलता छत्तीसगढ़
विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति एवं छत्तीसगढ़ की गौरव गाथा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत थीम आधारित झांकियों में प्रधानमंत्री आवास योजना, लखपति दीदी, जल जीवन मिशन, बाल विवाह रोकथाम, पीएम जनमन योजना, नालंदा परिसर, तुंहर गांव तुंहर दुआर, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग एवं सड़क सुरक्षा जैसे विषयों के माध्यम से आधुनिक, समावेशी और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की झलक देखने को मिली।
प्रतिभाओं और कर्मयोगियों का सम्मान
कार्यक्रम में उत्कृष्ट मार्चपास्ट, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं विभागीय झांकियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही वीरगाथा 5.0 (2025-26) के अंतर्गत चयनित बालिकाओं को मंत्री राजवाड़े द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 67 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।