गणेशजी का आधार कार्ड: आधार कार्ड की तरह पंडाल की सोशल मीडिया में धूम, स्कैन करने पर बप्पा देते हैं दर्शन...

Update: 2022-09-02 14:27 GMT
गणेशजी का आधार कार्ड: आधार कार्ड की तरह पंडाल की सोशल मीडिया में धूम, स्कैन करने पर बप्पा देते हैं दर्शन...
  • whatsapp icon

NPG डेस्क। पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम है। शहरों से लेकर गांवों में गणपति बप्पा के भव्य पंडाल लगाए गए हैं। आकर्षक सजावट की गई है। आपने भी अपने शहर में ऐसे भव्य पंडाल देखे होंगे...लेकिन क्या आपने आधार कार्ड जैसा पंडाल देखा है। जी हां... गणेश जी का आधार कार्ड बनाया गया है। इसी आधार कार्ड से पंडाल बनाया गया है। सोशल मीडिया और इंटरनेट पर इसकी धूम है।

भगवान गणेश के आधार कार्ड में कैलाश का पता और छठी शताब्दी के दौरान उनकी जन्मतिथि की जानकारी है। यह पंडाल जमशेदपुर में है। साकची में बना एक गणेश पंडाल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पंडाल को आधार कार्ड के रूप में बनाया गया है। आधार कार्ड में भगवान गणेश की फोटो के साथ कार्ड नंबर भी लिखा हुआ है। इसमें लिखा है महादेव पुत्र श्री गणेश, कैलाश पर्वत, मानसरोवर झील के पास टॉप फ्लोर, कैलाश पिनकोड- 000001। इस कार्ड को स्कैन करने पर भगवान गणेश की तस्वीर आती है, जिसे देखकर लोग उत्साहित होते हुए सेल्फी ले रहे हैं। इस पूजा पंडाल के आयोजक सरव कुमार ने बताया कि वे कोलकाता गए थे। उन्होंने वहां तरह-तरह के पूजा पंडाल देखे थे, जिनके जरिए लोगों को संदेश देने की कोशिश की जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने भगवान गणेश का आधार कार्ड वाला पंडाल बनवाया। इसके जरिए वह लोगों को मैसेज देना चाहते हैं कि जिन्होंने अब तक आधार कार्ड नहीं बनवाया है, वे जल्द से जल्द से इसे बना लें क्योंकि आधार कार्ड बेहद जरूरी है। देखिए फोटो...

Tags:    

Similar News