VIDEO: निधन की खबर बताते-बताते फूट-फूटकर रो पड़े धर्मजीत…. “बिलखते हुए बोले- अजीत जोगी जी अब नहीं रहे… मेरे सर से साया छिन गया”

Update: 2020-05-29 10:59 GMT
VIDEO: निधन की खबर बताते-बताते फूट-फूटकर रो पड़े धर्मजीत…. “बिलखते हुए बोले- अजीत जोगी जी अब नहीं रहे… मेरे सर से साया छिन गया”
  • whatsapp icon

रायपुर 29 मई 2020। छत्तीसगढ़ की सियासत का सबसे बुलंद सितारा आज ओझल हो गया। अजीत जोगी के निधन की खबर जैसे ही प्रदेश में फैली पूरा प्रदेश गमगीन हो गया। इधर जैसे ही अजीत जोगी की हालत गंभीर होने की खबर मीडिया में आयी, तभी से ही आशंकित चाहने वालों का हुजूम उनके बंगले और अस्पताल में उमड़ने लगी।

सबसे पहले अस्पताल से बाहर निकले धर्मजीत सिंह ने बिलखते हुए कहा – अजीत जोगी जी हम सबके बीच नहीं रहे, आज हमारे सर से साया छिन गया, आज मेरा अभिभावक हमको छोड़कर चला गया। करीब 8 मिनट तक मीडिया से बातचीत में धर्मजीत पूरे वक्त रोते रहे..।

 

Full View

 

आपको बता दें कि अजीत जोगी के बेहद करीबी में धर्मजीत रहे हैं। यहां तक की अजीत जोगी ने जब नयी पार्टी बनायी तो धर्मजीत भी कांग्रेस से बगावत कर अजीत जोगी के साथ चले आये।

इधर अजीत जोगी के निधन के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आने लगी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अमरजीत भगत, मोहन मरकाम सहित कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Tags:    

Similar News