धर्मजीत सिंह ने बजट प्रस्ताव पर की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ.. अंग्रेज़ी स्कुल योजना का उल्लेख किया तो फिर सदन में छाई अंग्रेज़ी और लगे ठहाके

Update: 2021-03-03 06:20 GMT

रायपुर,3 मार्च 2021। बजट प्रस्ताव पर बोलते हुए वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की खुलकर तारीफ़ की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजना आत्मानंद स्कुल का ज़िक्र करते हुए कहा –
“यह स्कुल हमारे टाईम खुला होता तो.. हम भी फर्राटेदार अंग्रेज़ी बोलते.. यह शानदार योजना है.. मैं आपको बधाई देता हूँ.. आपने कई अच्छे काम भी किए हैं.. “
सदस्य धर्मजीत सिंह ने कहा
“अंग्रेज़ी में कोई धाराप्रवाह बोल ले तो हम कितने समझदार हों लगता है कि नहीं वो हमसे ज़्यादा समझदार है.. गोल गोल होंठ चेहरा बनाकर अंग्रेज़ी बोल देते हैं.. अभी मैं कल देखा.. अंग्रेज़ी का बस एक शब्द लड़की बोली पॉरी हो रई है.. वायरल हो रखी है”
इस पर रविंद्र चौबे ने कहा –
“यह कितने बजे देखा आपने”
सदस्य धर्मजीत सिंह ने कहा
“11 बजे के लगभग”
मुस्कुराते हुए संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा
“तब तो अंग्रेज़ी ही चलेगी..”
अंग्रेज़ी का विषय आए तो भला इस सत्र में ताबड़तोड़ अंग्रेज़ी बोल रहे अमरजीत भगत कैसे चुप रहते,मंत्री भगत ने कहा –
“भैया.. यू आर स्टार्ट टू स्पीच इंग्लिश..आई एम फूल सपोर्ट यू”
ठहाकों के बीच धर्मजीत सिंह ने कहा –
“मैं धर्मेंद्र टाईप आईंग गोइंग बोल लेता हूँ.. अमरजीत आपसे आज रात 11 बजे अंग्रेज़ी में बात करुंगा”
इस पर मंत्री अमरजीत भगत ने सदन में कहा –
“आपको ख़ूब शानदार अंग्रेज़ी आती है.. आप दिल्ली में उस सचिव को अंग्रेज़ी में चमकाए थे.. मुझे अच्छे से याद है”
सदस्य धर्मजीत सिंह ने कहा-
“हाँ.. तो उतना तो बोल समझ लेते ही हैं”

Tags:    

Similar News