डिप्टी कलेक्टर उज्जवल पोरवाल पापुनि में सीनियर मैनेजर बनाए गए, जीएडी ने जारी किया आदेश

Update: 2020-06-04 14:56 GMT

NPG.NEWS
रायपुर, 4 जून 2020। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उज्जवल पोरवाल को राज्य सरकार ने पाठ्य पुस्तक निगम में वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन बनाया गया है। उज्जवल फिलहाल राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में डिप्टी सीईओ के पद पोस्टेड थे।
सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य निर्वाचन से उनकी सेवाएं वापिस लेते हुए स्कूल शिक्षा विभाग को सौंप दिया है। वे अब पाठ्य पुस्तक निगम में एडमिनिस्ट्रेशन देखेंगे।
डिप्टी कलेक्टर को पहली बार पापुनि में वरिष्ठ प्रबंधक बनाया गया है। हालांकि, सरकार ने महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी को हटाकर डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल को महाप्रबंधक अपाइंट किया था। लेकिन, चतुर्वेदी हाईकोेर्ट से स्थगन ले आए। लिहाजा, जागेश्वर को हटना पड़ गया। समझा जाता है, कानूनी पेचिदगियों को देखते पोरवाल को वरिष्ठ प्रबंधक बनाया गया हो। क्योंकि, पापुनि महाप्रबंधक के पद पर कभी डिप्टी कलेक्टर भी नहीं रहा। वरिष्ठ प्रबंधक बनाने की तो बात अलग है।

Tags:    

Similar News