छत्तीसगढ़ में भी महंगाई भत्ता बढ़ोत्तरी की मांग उठी….शिक्षक फेडरेशन ने मुख्यमंत्री से मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी डीए बढ़ाने की मांग की… आज ही MP में 5 प्रतिशत बढ़ाया गया है कर्मचारियों का भत्ता

Update: 2020-03-15 10:19 GMT

बिलासपुर 15 मार्च 2020। मध्यप्रदेश में 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता का ऐलान के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी डीए की बढ़ोत्तरी की डिमांड होने लगी है। छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय नेता शिव सारथी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की है। शिव सारथी ने कहा है कि कमलनाथ सरकार ने राजनीतिक संकट के बावजूद कर्मचारियों का 5% महँगाई भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया है, उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार में DA में बढ़ोत्तरी की घोषणा की जाये।

5% महंगाई भत्ता बढ़ा- ब्रेकिंग : 7th Pay Commission- राज्य सरकार का बड़ा ऐलान…कर्मचारियों का DA 5 फीसदी बढ़ाया गया…. अब यहां 17 फीसदी मिलेगा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता….MP के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा

शिव सारथी ने कहा है कि गरीब राज्य उड़ीसा, पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश उसके बाद केंद्र सरकार ने भी 4% महगाई भत्ता का आदेश जारी कर दिया है, जबकि खनिज संसाधनों से भरा पूरा धान का कटोरा राज्य लम्बित महँगाई भत्ता ही अभी तक जारी नही किया है जो खेदजनक है। राज्य सरकार को चाहिए कि समय-समय पर देय सभी भत्ते जारी होते रहे, ताकि आर्थिक तंगी से जूझते शासकीय कर्मचारियो खासकर सहायक शिक्षक एलबी को राहत मिल सके।

उन्होंने 5% पिछला और केंद्र सरकार के घोषणा के बाद 4% कुल 9% का महँगाई भत्ता शीघ्र जारी करने की माँग की है। शिव सारथी ने उम्मीद जतायी है कि बहुत जल्द प्रदेश सरकार भी कर्मचारी हित में जल्द ही इसे लेकर कोई फैसला लेगी। महँगाई भत्ता की पुरजोर माँग करने वालो में छग सहायक शिक्षक फेडरेशन बिलासपुर के प्रांतीय नेतृत्वकर्ता रंजीत बनर्जी,शिव सारथी,अश्वनी कुर्रे,जिलाध्यक्ष डीएल पटेल,सन्तोष गढ़ेवाल, ब्लाक अध्यक्षगण अशोक कुर्रे,राजकुमार कोरी ,प्रमोद कीर्ति संजय कौशिक,राजेश सिंह,विनोद गोयल,चुरावन तरुण,सन्तोष बंजारे,वीरेंद्र यादव,दशमत जायसवाल, अमलेश पाली, प्रकाश बंजारे,कोमल कोशले,जितेंद्र टण्डन, प्रह्लाद साहू,अनिता दुबे,प्रीति छाबड़ा,दुर्गा खरे,ममता कश्यप,पंकज केशकर,शामिल है।

Tags:    

Similar News