दिल्ली चुनाव : रुझान में केजरीवाल फिर से 5 साल: .. मौजुदा स्थिति में “आप” 56 पर आगे..भाजपा 13 पर .. कांग्रेस का नहीं खुला अब तक खाता

Update: 2020-02-11 03:25 GMT

रायपुर,11 फ़रवरी 2020। दिल्ली विधानसभा के नतीजे तो नहीं मगर नतीजों को पुख़्ता तौर पर समझाने वाले रुझान ईव्हीएम ने उगलने शुरु कर दिए हैं। पंक्तियों के लिखे जाने तक यदि यही रुझान बने रहे तो केजरीवाल एक बार फिर से दिल्ली की सत्ता पर क़ाबिज़ हो रहे हैं। वहीं भाजपा पिछली बार से बेहतर है लेकिन जितनी क़वायद थी.. जो गरमाहट लाने की कोशिश थी उसके बावजूद भाजपा सत्ता के लिए जरुरी आंकडे के आधे तक भी नही पहुँची है।
इधर कांग्रेस जिसने शाहिन बाग को लेकर लगातार सक्रियता रखी, और शाहीनबाग में लगातार उपस्थिति भी रखी उसे दिल्ली से पंक्तियों के लिखे जाने तक रुझान में कोई सीटें हासिल नहीं हैं। इसके ठीक उलट जो ईलाके मुस्लिम बाहुल्य हैं वहाँ रुझानों में आम आदमी पार्टी आगे है।
बहरहाल गिनती जारी है और आँकड़ा भी बदल रहा है लेकिन जो चीज़ नहीं बदल रही है वो यह है कि केजरीवाल का दिल्ली की सत्ता पर क़ाबिज़ होना।

Tags:    

Similar News