दीपक त्रिवेदी बने UP IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष….1985 बैच के अफसर अभी राजस्व परिषद के चेयरमैन हैं… AGM में 1988 बैच के अफसरों ने ACS नहीं बन पाने पर जतायी नाराजगी

Update: 2020-03-08 08:33 GMT

लखनऊ 8 मार्च 2020। यूपी राजस्व परिषद के चेयरमैन दीपक त्रिवेदी यूपी आईएएस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। यह फैसला एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में किया गया। एसोसिएशन का अध्यक्ष पद संजीव सरन के रिटायर होने के बाद से खाली था। दीपक 1985 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अफसर हैं।

परंपरा के अनुसार यूपी में तैनात आईएएस काडर का वरिष्ठतम अधिकारी एसोसिएशन का अध्यक्ष होता है। इस समय यूपी में तैनात वरिष्ठतम अधिकारी आरके तिवारी हैं, लेकिन वह मुख्य सचिव पद पर तैनात होने के कारण एसोसिएशन के अध्यक्ष नहीं हो सकते। इसलिए उनके बाद वरिष्ठतम तिवारी के बैच के ही दीपक त्रिवेदी को अध्यक्ष बनाया गया है

सूत्रों ने बताया कि बैठक में सरकार द्वारा लखनऊ व नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू किए जाने, 1988 बैच के आईएएस अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर पदोन्नति न दिए जाने और हर वित्तीय वर्ष में दिसंबर से फरवरी के बीच होने वाली सर्विस वीक के लिए मुख्यमंत्री का समय न मिल पाने पर चिंता व्यक्त की गई। इस वर्ष मार्च में भी सर्विस वीक होने की संभावना नहीं रह गई है।एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने बताया कि बिना व्यापक चर्चा पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने से प्रशासनिक अधिकारियों में नाराजगी है। 1988 बैच के अफसरों को काफी पहले अपर मुख्य सचिव वेतनमान मिल जाना चाहिए।

Tags:    

Similar News