राइटर की मौत: इमरान हाशमी के ‘मर्डर फिल्म’ के डायलॉग राइटर हार्ट अटैक से निधन, कोरोना को दे दी थी मात

Update: 2021-05-15 01:45 GMT

मुंबई 15 मई 2021। दिवंगत अभिनेता इरफान खान की ‘रोग’ और इमरान हाशमी की मर्डर जैसी फिल्मों में डायलॉग लिखने वाले राइटर सुबोध चोपड़ा का निधन हो गया है। कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद उन्होंने शुक्रवार को आखिरी सांस ली। बीते दिनों सुबोध कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। हालांकि, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी, लेकिन इसके बाद हुए कॉम्प्लीकेशंस ने उनकी जान ले ली। सुबोध के छोटे भाई शंख्य ने अपने एक बयान में उनके निधन की पुष्टि की है। 49 साल के सुबोध चोपड़ा के भाई शैंकी ने ईटाइम्स को बताया कि उन्होंने कोरोना को हरा दिया था। ‘पिछले शनिवार को सुबोध का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था, लेकिन सोमवार को उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। अचानक उनका ऑक्सीजन लेवल गिर गया। घर पर एक सिलेंडर की व्यवस्था की थी। वो बहुत थकान महसूस कर रहे थे और उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया था।’

सुबोध चोपड़ा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 1997 से लगातार एक्टिव थे। उन्होंने डीडी-1 के सीरियल ‘रिपोर्टर’ से बतौर स्क्रीन और डायलॉग राइटर इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिसे विनोद पांडे ने डायरेक्ट किया था और शेखर सुमन, मोना आंबेगांवकर और दिवंगत राज किरण ने अहम भूमिका निभाई थी।

Tags:    

Similar News