2 लोगों की मौत : रेत में दो लोगों की मौत…. नदी किनारे कोयले की खुदाई कर रहे थे दोनों…..पुलिस ने शवों को लिया अपने कब्जे में

Update: 2020-04-22 06:43 GMT

कोरबा 22 अप्रैल 2020। कोरोना संकट से जूझ रहे कोरबा से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। रेत में दबकर दो लोगों की मौत हो गयी है। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष हैं, दोनों नदी किनारे कोयला निकाल रहे थे, तभी अचानक रेत धंस गयी और दोनों की मौत हो गयी।

घटना हसदेव नदी क्षेत्र की है। पुरानी बस्ती के माझी मोहल्ला के रहने वाले शिवलाल माझी और लक्ष्मीण माझी कोयला निकालने नदी किनारे गये थे। बुधवार की रात दोनों कोयला खोदकर खदान से निकाल रहे थे, तभी अचानक से खदान में रेत धंस गयी।

दोनों की मौत रात में ही हो गयी थी, लेकिन घटना की जानकारी आज सुबह लोगों को हुई। मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अब इस बाबत स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है कि इस तरह जान जोखिम में डालकर कितने लोग खुदाई करते है। पुलिस ने इस तरह की खुदाई ना करने की अपील की है।

Similar News