मौत की छत्तीसगढ़ में रफ्तार नहीं हो रही कम…. 1700 से ज्यादा मिले मरीज, 15 की हुई मौत… देखिये कहाँ कितनी हुई मौत, कितने मिले मरीज

Update: 2020-11-17 12:57 GMT

रायपुर 18 नवम्बर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत की तेज रफ्तार आज भी जारी रही। प्रदेश में आज भी 15 संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में कुल 1721 नये मरीज मिले हैं। वहीं 1495 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए है। प्रदेश में अभी कुल 18561 एक्टिव केस हैं।
रायगढ़ में सर्वाधिक 238 नये मरीज मिले है, जांजगीर में 196, वहीं कोरबा में 171, बिलासपुर में 102, दुर्ग में 123, राजनांदगाँव में 105, बालोद 63, बेमेतरा 37, कबीरधाम 30, धमतरी 49 , बलौदाबाजार 56, महासमुंद 31, गरियाबंद 7, मुंगेली 32, सरगुजा 50, कोरिया 23, सूरजपुर 23, बलरामपुर 9, जशपुर 28, बस्तर 17, कोंडागाँव 21, दंतेवाड़ा 40, सुकमा 11, कांकेर 27 , नारायणपुर 3, बीजापुर21 , मरीज मिले हैं।

रायगढ़ में सर्वाधिक 5 लोगों की मौत हुई है, वहीं दुर्ग में 3 लोगों की मौत हुई है। कोरबा, कोरिया, सरगुजा, धमतरी और महासमुंद में 1-1 मरीज की मौत हुई है।

 

Tags:    

Similar News