बढ़ेगा महंगाई भत्ता: 15 अगस्त से पहले इस राज्य के कर्मचारियों का बढ़ेगा महंगाई भत्ता, जानिए…

Update: 2021-08-04 08:04 GMT

पटना 5 अगस्त 2021. बिहार में 4 लाख सरकारी कर्मचारियों को स्वतंत्रा दिवस से पहले नीतीश सरकार तोहफा दे सकती है. बताया जा रहा है कि राज्य कैबिनेट की ओर से सरकारी कर्मियों के डीए को बढ़ाने की मंजूरी दी जा सकती है. बिहार सरकार के वित्त विभाग ने इसको लेकर तैयारी जोर-शोर से कर रही है. बिहार सरकार अपने कर्मियों को 1 जुलाई 2021 के प्रभाव से ही महंगाई भत्ता देगी. इससे संबंधित प्रस्ताव को वित्त विभाग अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. इस बार होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसके पारित होने की संभावना जतायी जा रही है. 15 अगस्त के पहले राज्य कर्मियों को बढ़ा हुआ 28 फीसदी डीए का तोहफा मिल सकता है.

इसका भुगतान जब भी होगा, तो जुलाई महीना का एरियर भी राज्य कर्मियों को दिया जायेगा. केंद्र सरकार ने अपने कर्मियों को 28 फीसदी डीए (DA) देने की घोषणा कर दी है. इसके बाद राज्य में भी इसे लागू करने की कवायद तेज हो गयी है. इससे राज्य के खजाने पर करीब ढाई हजार करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा. साथ ही करीब चार लाख कर्मियों को इसका सीधे तौर पर लाभ मिलेगा. वहीं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने पिछले दिनों ट्वीट कर लिखा था कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से 11 फीसद बढ़ने पर बिहार सरकार का अनुमानित अतिरिक्त व्यय 2256.25 करोड़ रुपये होगा. यह राशि आठ महीने के भुगतान पर खर्च होगी. बता दें कि इससे पहले नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का डीए साल 2019 के अक्टूबर मेंं बढ़ाया था. तब राज्य सरकार ने सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करते हुए 5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. उस वक्त 12 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी महंगाई भत्ता किया गया था.

Tags:    

Similar News