खतरनाक स्टंट्स-एडवेंचर से भरपूर शो आज से शुरू हो रहा, जानें कब और कहां देख पाएंगे………..

Update: 2021-07-17 01:22 GMT
खतरनाक स्टंट्स-एडवेंचर से भरपूर शो आज से शुरू हो रहा,  जानें कब और कहां देख पाएंगे………..
  • whatsapp icon

मुंबई 17 जुलाई 2021I टीवी का मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हुआ. आज से खतरों के खिलाड़ी 11 शुरू हो रहा है. इस बार दर्शक कंटेस्टेंट को एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट करते हुए देख पाएंगे. चलिए बताते है आपको आप शो को कहां देख सकते है.

Khatron Ke Khiladi Season 11] जानिए रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के बारे में | IWMBuzz हिन्दी

यहां देख सकते है खतरों के खिलाड़ी 11’………….
‘खतरों के खिलाड़ी 11’ आज शनिवार से टीवी पर शुरू हो रहा है. दर्शक इसे कलर्स पर देख सकते है. रात 9:30 पर लोग हर सप्ताह शनिवार औऱ रविवार को इसे देख पाएंगे. टीवी के अलावा ये वूट पर भी आएगा. बता दें कि कलर्स शो शुरू होने से पहले केकेके 11 के कई प्रोमोज लॉन्च कर चुका है.
Khatron Ke Khiladi 11 So will this show stop after 12 episodes The reason came out

ये है खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट………..
खतरों के खिलाड़ी 11 में 13 कंटेस्टेंट नजर आएंगे, जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी, विशाल आदित्य सिंह, आस्था गिल, सना मकबूल, अनुष्का सेन, महक चाहल, राहुल वैद्य, वरुण सूद, श्वेता तिवारी, अभिनव शुक्ला, निक्की तम्बोली, आस्था गिल, सना मकबूल, अनुष्का सेन, महक चहल जैसे स्टार अपना दमखम दिखाएंगे.
Khatron Ke Khiladi 11: राहुल वेद्य से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक, जानें कौन हैं शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट - Khatron ke khiladi rahul vaidya is the highest paid actor know about

केपटाउन में हुई थी शूटिंग……………
स्‍टंट बेस्‍ड शो ‘खतरों के ख‍िलाड़ी 11’ की शूटिंग इस बार केपटाउन में हुई थी. शूटिंग खत्म होने के बाद रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ’42 दिनों की लंबी, पागलपन से भरी और एक्शन से भरपूर राइड का अंत हो गया! हालांकि यह सीजन कुछ ज्यादा ही खास था.
Meet the famous contestants of 'Khatron Ke Khiladi' Season 11 | NewsBytes

राखी सावंत ने बताया था इस सीजन का विनर…………….
कुछ समय पहले स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक एक फोटोग्राफर ने राखी से कहा कि खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट्स केपटाउन से वापस भारत आ गए हैं. तो उन्होंने कहा, सभी का स्वागत है. राहुल वैद्य वेल्कम, श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी जीत गया ना. ड्रामा क्वीन ने बातों ही बातों में इस सीजन के विनर का नाम बता दिया था.

Tags:    

Similar News