Actor Umesh Death: कैंसर ने ली एक और एक्टर की जान, शोक की लहर में फिर डूबी फिल्म इंडस्ट्री...

Actor Umesh Death: कैंसर ने ली एक और एक्टर की जान, शोक की लहर में फिर डूबी फिल्म इंडस्ट्री...

Update: 2025-11-30 12:17 GMT

Actor Umesh Death: मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का कुछ दिन पहले ही निधन हुआ था. उन्होंने 89 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी. वहीं अब एक और फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर ने दुनिया को छोड़ दी है. एक्टर पिछले काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, और इलाज के दौरान ही उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. वही इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में फिर एक बार मातम पसरा हुआ है. उनके निधन की खबर सामने आते ही कई फिल्म हस्तियों और उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहें हैं.

दरअसल, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बाद साउथ सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता मैसूर श्रीकांतय्या उमेश का निधन हो गया है.एक्टर उमेश के निधन की पुष्टी उनके पारिवारिक सूत्रों ने पीटीआई से की है. उन्होंने बताया कि एक्टर काफी वक्त से लीवर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. और उन्होंने अस्पताल में रविवार सुबह को अंतिम सांस ली. वह 80 वर्ष के थे. वही डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी.

बता दें कि, एक्टर उमेश का जन्म 24 अप्रैल 1945 को हुआ था. अभिनेता उमेश ने अपने करियर में 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपने शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. उमेश को खासकर उनके कॉमिक रोल्स और सपोर्टिंग किरदारों के लिए जाना जाता था. उन्होंने अपने शानदार एक्टिंग से हर रोल को यादगार बना दिया. आपको बता दें कि उमेश 80 और 90 के दशक में कई बड़े कन्नड़ फिल्मों के हिस्सा रहे हैं. उमेश ने सिर्फ 4 साल की उम्र से एक्टिंग कर रहें हैं. 

Tags:    

Similar News