SBI के चार ATM से करोड़ो की धोखाधड़ी, आरोपियों ने मशीन से छेड़छाड़ कर निकाले करोड़ों रुपए….मामला दर्ज

Update: 2020-12-04 06:56 GMT

धमतरी 4 दिसंबर 2020. एसबीआई एटीएम से ट्रांजैक्शन कर करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पिछले 4 माह से 1810 ट्रांजैक्शन कर बैंक को करोड़ों का चूना लगाया है. बैंक की शिकायत के बाद अप पुलिस आरोपियों की खोज में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. एसबीआई के मुख्य प्रबंधक संतोष राय ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया कि, भारतीय स्टेट बैंक धमतरी ब्रांच के तेरह ATM हैं। इनमें से चार ATM में कई संदेहास्पद घटनाएं हुई हैं। जिन ATM में घटनाएं हुई हैं वे हैं PHE आफिस के पास रुद्री रोड में स्थित, अम्बेडकर चौक,एच.पी.पेट्रोल पम्प के बाजू ,रामबाग बाजार के पास स्थित। इन ATM में 11 जुलाई से 2 दिसम्बर तक कई घटनाएं हुई हैं तथा यह घटनाएं वर्तमान में भी हो रही हैं. इस संबंध में जिले के sp बीपी राजभानू ने बताया कि एसबीआई बैंक प्रबंधक के शिकायत पर कोतवाली थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है.

Tags:    

Similar News