Vidisha Murder News: मर्डर का लाइव VIDEO....छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक की हत्या, घर से बाहर बुलाकर चाकू से गोद डाला

Chhedchhad Ka Virodh Karne Par Hatya: विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा में एक युवक को छेड़छाड़ का विरोध करना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब 10 से ज्यादा युवकों ने मिलकर उसकी चाकू मारकर हत्या (Chhedchhad Ka Virodh Karne Par Hatya) कर दी। वहीं हत्या का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Update: 2026-01-04 10:20 GMT

Vidisha Murder News

Chhedchhad Ka Virodh Karne Par Hatya: विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा में एक युवक को छेड़छाड़ का विरोध करना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब 10 से ज्यादा युवकों ने मिलकर उसकी चाकू मारकर हत्या (Chhedchhad Ka Virodh Karne Par Hatya) कर दी। वहीं हत्या का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

युवती से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा महंगा 

यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। यहां एक युवक को युवती से छेड़छाड़ से मना करना इतना भारी पड़ जाएगा उसने कभी सोचा नहीं था। दरअसल, छेड़छानी से मना करने पर 10 से ज्यादा युवाओं ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी, जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है। अब पुलिस इसी सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। 

घर से बाहर बुलाकर आरोपियों ने मारा चाकू 

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान नंदू उर्फ शुभम चौबे के रूप में की गई है, जो कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी का रहने वाला था। शनिवार रात  इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में करैया खेड़ा रोड में रहने वाले चुन्नी और उसके साथी एक युवती के साथ छेड़खानी कर रहे थे। नंदू ने जब उन्हें रोका तो वो बौखला गए और उसे घर से बाहर बुलाकर चाकू से गोद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में शुरु कर दी है।         

          

     


Tags:    

Similar News