Rajnandgaon Murder News: देवी पदचिन्ह से चमत्कार का दावा: विरोध करने वाले की हत्या कर कुएं में फेंकी लाश, इस तरह हुआ मामले का खुलासा

Andhvishwas Ka Virodh Karne Par Hatya: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी ने अंधविश्वास का विरोध करने वाले की हत्या (Andhvishwas Ka Virodh Karne Par Hatya) कर दी और लाश को कुएं में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरु कर दी है।

Update: 2025-11-11 09:15 GMT

Rajnandgaon Murder News

Andhvishwas Ka Virodh Karne Par Hatya: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी ने अंधविश्वास का विरोध करने वाले की हत्या (Andhvishwas Ka Virodh Karne Par Hatya) कर दी और लाश को कुएं में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरु कर दी है। 

कुएं में मिला था शव

यह पूरा मामला डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है। यहां एक व्यक्ति का शव कुएं में मिला था, जिसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतक की जान पहचान कर उसके पड़ोसी को गिरफ्तार किया, जिसने अंधविश्वास का विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी थी और फिर लाश को कुएं में फेंक दिया था। 

इसलिए रची हत्या की साजिश

जानकारी के मुताबिक, आरोपी महेश सिन्हा ने नवदुर्गा उत्सव के दौरान मारगांव में अपनी पहचान की एक महिला के घर के बाहर पदचिन्ह बनाया था। जिसे वह माता लक्ष्मी का पदचिन्ह बताकर चमत्कार होने का दावा किया था। वहीं मृतक आंगेश्वर साहू ने उस महिला के साथ मिलकर इसका विरोध किया और फिर गांव में बैठक बुलाई गई, जिसके बाद आरोपी और महिला ने इस दावे को छल बताया। इतना ही नहीं आंगेश्वर साहू के कहने पर उसपर 50 हजार का अर्थदंड भी लगाया गया। इसी को लेकर आरोपी ने हत्या की साजिश रच डाली। 

आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस

प्लानिंग के तहत जब मृतक आंगेश्वर साहू 10  नवंबर की सुबह अपने खेत की ओर गया था, तो आरोपी ने उसको मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश को कुएं में फेंक दिया था। देर शाम जब आंगेश्वर साहू घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की। आज सुबह आरोपी कुएंं में पैरा डालते हुए दिखाई दिया। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शक के आधार पर जब उसको अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरु कर दी है।                         

Tags:    

Similar News