Raipur Nude Party: रायपुर न्यूड पार्टी का प्रचार प्रसार करने वाला मध्यप्रदेश से गिरफ्तार, sinful_writer1 नाम से बनाया था इंस्टाग्राम...रविवार को 7 लोग हुये थे गिरफ्तार...

Raipur Nude Party: छत्तीसगढ़ की राजधानी में न्यूड पार्टी का प्रचार प्रसार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Update: 2025-09-15 15:01 GMT

Raipur Nude Party: रायपुर। राजधानी रायपुर में होने वाली न्यूड पार्टी आमंत्रण का प्रचार प्रसार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी आदर्श अग्रवाल को मध्यप्रदेश से रायपुर पुलिस ने पकड़ा है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर आरोपी प्रचार-प्रसार कर रहा था। NUDE PARTY के आयोजक एवं sinful_writer1 नाम के इंस्टाग्राम आईडी संचालक के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 593/25 धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट एवं धारा 79 भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

दरअसल, रायपुर सायबर विंग टीम द्वारा सोशल मीडिया एनॉलिसिस करते हुये instagram id: sinful_writer1 जाँच की गई। आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाकर उसकी पहचान मध्य-प्रदेश के जिला अनुपपुर, बिजूरी निवासी आदर्श अग्रवाल के रूप में की गई। प्रकरण में आरोपी आदर्श अग्रवाल से जुड़े हुये एक अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रही है। आरोपी आदर्श अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 नग आईफोन जब्त कर कार्रवाई की गई।

प्रकरण में जुड़े हुये अन्य आरोपी एवं तथ्यों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपी आदर्श अग्रवाल को रिमाण्ड लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

आदर्श अग्रवाल पिता दिनेश कुमार अग्रवाल उम्र 20 साल निवासी रेलवे फाटक रोड अम्बिका लॉज के पास बिजूरी थाना बिजूरी जिला अनुपपुर (म.प्र.)।


Nude Party in Raipur: पूर्व अधिकारी ने उपलब्ध कराया था फार्म हाउस, 21 युवक-युवती न्यूड पार्टी में होने वाले थे शामिल, फार्म हॉउस संचालक, इवेंट आर्गेनाईजर, प्रमोटर समेत 7 गिरफ्तार...



रायपुर। राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी मामले में पुलिस ने बड़ी गिरफ्तारी की है। स्ट्रेंजर हाउस, पूल पार्टी का आयोजन करने वाले आयोजक समेत 7 लोगों को पकड़ा है। गिरफ्तार लोगों में पूर्व अधिकारी संतोंष गुप्ता भी शामिल है। संतोष गुप्ता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के एजिक्यूटिव इंजीनियर के पद से रिटायर्ड हुये हैं। संतोष गुप्ता के नाम से भाठागांव में एसएस फार्म हाउस है। इस इवेंट के लिए संतोष ने ही फार्म हाउस उपलब्ध कराया था। कहाँ क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर...



Tags:    

Similar News