Raipur News: मरीन ड्राइव, तेलीबांधा, श्याम नगर में पुलिस की रेड, खंडहर घर में गांजा रखकर बेच रहे थे आरोपी, बिना नंबर की गाड़िया और संदिग्ध पकड़ाए...
Raipur News: रायपुर में कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद से ही पुलिस की टीम बदमाशों, तस्करों व अवैध मादक पदार्थ का धंधा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज देर रात पुलिस की टीम ने मध्य जोन में रेड कार्रवाई की। इस दौरान गांजा और शराब बेचने वालों को पकड़ा गया।
Raipur News: रायपुर। रायपुर कमिश्नरेट पुलिस एक्शन मोड पर है। देर रात पुलिस की टीम ने मध्य जोन में बड़ी रेड कार्रवाई की। डीसीपी मध्य जोन उमेश गुप्ता के निर्देश पर एडिशनल डीसीपी तारकेश्वर पटेल व एसीपी सिविल लाइन रमाकांत के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने देवार पारा, मरीन ड्राइव, श्याम नगर और तेलीबांधा में पैदल गस्त कर रेड की। मोहल्ले में पुलिस को अचानक देख हड़कंप मच गया।
तेलीबांधा के देवार डेरा में स्थित एक खंडहर घर से गांजा और दारू की बोतल पुलिसकर्मियों ने जब्त की। साथ ही मरीन ड्राइव के बीएसयूपी काॅलोनी में बिना नंबर की गाड़ियां व कुछ संदिग्ध व्याक्तियों को पकड़ा गया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान एडिशनल डीसीपी मध्य जोन तारकेश्वर पटेल और सिविल लाइन एसीपी रमाकांत के साथ छह दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
पकड़े गये संदिग्ध लोगों को थाने लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच और पूछताछ के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मालूम हो कि तेलीबांधा का देवार डेरा अवैध गांजा और शराब बेचने के नाम से मशहूर है। पुलिस ने पिछले दिनों अलग-अलग तारीखों पर करीब 6 रेड मारी थी। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गांजे, दारू के साथ गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गये सभी आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।