Raipur News: बार में मर्डर, गर्लफ्रेंड को बार ले गया, फिर विवाद के बाद सिर पर फोड़ा बोतल, सीने पर मारा मुक्का... देखें वीडियो
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बार में गर्लफ्रेंड की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Raipur News: रायपुर। राजधानी रायपुर के एक बार में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर शराब की बोतल से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना में गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम टी. सुनील राव उर्फ शीनू है। घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र की है।
जानिए पूरा मामला
ये पूरा मामला 21 दिसंबर 2025 का है। मृतिका वेदिका सागर गीता नगर इलाके की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि वेदिका शादीशुदा थी और उसका टी. सुनील राव उर्फ शीनू के साथ प्रेम संबंध था।
टी सुनील राव अपनी गर्लफ्रेंड वेदिका सागर को लेकर 21 दिसंबर की दोपहर बार पहुंचा था। दोनों शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। टी. सुनील राव ने टेबल में रखी बोतल उठाई और युवती के सीने व सिर पर वार कर दिया। घटना में महिला का सिर फट गया और खून निकलने लगा। इतना ही नहीं आरोपी अपनी प्रेमिका के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया।
खून से लथपथ महिला माफी मांगती रही, लेकिन युवक मारपीट करता रहा। थोड़ी देर बाद महिला को मौके पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गया। इधर, बार के संचालक ने तत्काल इसकी सूचना आजाद नगर पुलिस थाना को दी। पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना में महिला की आंख के उपर बोतल के वार से गंभीर चोट लगी थी। महिला का उपचार चल ही रहा था। इसी बीच 12 जनवरी को उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल का घेराव किया और मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की थी। पुलिस ने आरोपी टी. सुनील राव को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।