Raipur Lodge Murder: ढाई साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, 16 साल की प्रेमिका से मिलने बिहार से आता था सद्दाम, गर्भवती हुई तो एबॉर्शन का दबाव...

Raipur Lodge Murder: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लाॅज में युवक की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है।

Update: 2025-09-30 08:43 GMT

Raipur Lodge Murder: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन स्थित एवन लाॅज में युवक की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार निवासी मृतक मोहम्मद सद्दाम की जान पहचान ढाई साल पहले बिलासपुर की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में प्रेम संबंध हो गया।

इसके बाद नाबालिग से मिलने सद्दाम बिलासपुर और रायपुर आने लगा। बताया जा रहा है कि नाबालिग बालिका गर्भवती है और शादी का दबाव बनाई तो 28 सितंबर शनिवार को सद्दाम उससे मिलने बिहार से रायपुर आया। नाबालिग भी युवक से मिलने रायपुर पहुंची थी। दोनों ने रेलवे स्टेशन स्थित एवन लाॅज में एक कमरा बुक कराया। सद्दाम ने अपने आधार कार्ड से कमरा बुक किया था।

यहां पर सद्दाम ने किशोरी पर एबॉर्शन का दबाव बनाया। नाबालिग एबॉर्शन नहीं कराना चाहती थी। इसी बात को लेकर लाॅज के कमरे में दोनों के बीच विवाद हुआ और नाबालिग ने चाकू से सद्दाम पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। 

हत्या के बाद मृतक के मोबाइल को अपने पास रख ली और लाॅज के कमरे को बाहर से बंद कर चाबी लेकर बिलासपुर निकल गई थी। नाबालिग ने कमरे की चाबी को रेलवे ट्रैक पर ही फेंक दिया था। 

बिलासपुर पहुंचकर नाबालिग ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी और फिर दोनों कोनी थाना पहुंचकर इसकी सूचना कोनी पुलिस को दिए। रायपुर पुलिस नाबालिग के कब्जे से मोबाइल जब्त कर लिया है। साथ ही मृतक के परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी दी गई है।

बालिका से पूछताछ में पता चला कि 27 सितंबर को नाबालिग अपने प्रेमी सद्दाम के साथ लाॅज पहुंची थी। इसी बीच विवाद हुआ और नाबालिग ने धारदार हथियार से हमला कर प्रेमी की हत्या कर दी।



Tags:    

Similar News