Raipur Crime News: रायपुर में 4 मेडिकल स्टोर्स संचालक गिरफ्तार...नशीली टेबलेट सप्लाई सिंडिकेट का पर्दाफाश, 1 करोड़ रुपए का माल जब्त
Raipur Me Nashili Tablet Supply Syndicate: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस की ओर से नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने नशीली टेबलेट के साथ मेडिकल दवाई सप्लाय सिंडिकेट (Nashili Tablet Supply Syndicate) का पर्दाफाश करते हुए मेडिकल संचालक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 1 करोड़ रुपए की नशीली टेबलेट सहित कार और मोबाइल जब्त की गई है।
Raipur Crime New
Raipur Me Nashili Tablet Supply Syndicate: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस की ओर से नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने नशीली टेबलेट के साथ मेडिकल दवाई सप्लाय सिंडिकेट (Nashili Tablet Supply Syndicate) का पर्दाफाश करते हुए मेडिकल संचालक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 1 करोड़ रुपए की नशीली टेबलेट सहित कार और मोबाइल जब्त की गई है।
नशीली टेबलेट सहित 1 करोड़ का सामान जब्त
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के टिकरापारा, पुरानी बस्ती, खमतराई और धरसींवा थाने क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोर्स के संचालकों की ओर से नशीली टेबलेट बेचा जा रहा था। पुलिस ने ऑपरेशन निश्चय के तहत इस पूरे सिंडेकेट का भंडाफोड करते हुए मेडिकल संचालक और MR सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नशीली टेबलेट सहित 1 करोड़ का सामान जब्त किया गया है।
टीम ने प्वाईंटर भेजकर किया भंडाफोड
दरअसल, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनीट की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में कुशालपुर चौक में स्थित रत्ना मेडिकल स्टोर्स में नशीला टेबलेट बेचा जा रहा है। सूचना के बाद एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनीट की टीम ने पुरानी बस्ती थाने की टीम के साथ जाल बिछाया और मेडिकल स्टोर्स में अपना प्वाईंटर भेजकर मेडिकल स्टोर्स संचालक कृष्णा कश्यप को रंगे हाथ पकड़ लिया।
मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (MR) ने खोले पूरे राज
इसके बाद जब टीम ने मेडिकल स्टोर्स की तलाशी ली तो प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टेबलेट बरामद किया। इस दौरान उसने बताया कि वह इसे मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (MR) आनंद शर्मा के पास से लाया था, जिसके बाद पुलिस ने उसके घर में दबिश देकर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त किया । वहीं आनंद शर्मा ने बताया कि वह इसे जबलपुर से कोरियर और बस ट्रांसपोर्टींग के जरिए मंगवाया था।
इन मेडिकल स्टोर्स में किया गया था सप्लाय
इसी के साथ ही मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (MR) आनंद शर्मा ने बताया कि उसने नशीली टेबलेट टिकरापारा के काव्या मेडिकल स्टोर्स के संचालक धीमन मजूमदार, खमतराई भनपुरी के प्यारी लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स के संचालक राहुल वर्मा और धरसींवा सांकरा के भरोसा मेडिकल स्टोर के संचालक मो. अकबर को सप्लाय किया था।
4 मेडिकल स्टोर्स संचालक सहित MR गिरफ्तार
इस तरह टीम ने आरोपी मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (MR) आनंद शर्मा के बताए पते पर दबिश देते हुए सभी मेडिकल संचालकों को बिना किसी वैध दस्तावेज के नशीली टेबलेट बेचते पकड़ लिया। टीम ने इस इस मामले में 4 मेडिकल स्टोर्स के संचालक और एक मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (MR) को पकड़ा है।
मेडिकल स्टोर्स सील की कि जा रही कार्रवाई
आरोपियों के कब्जे से 17,808 नग अल्प्राजोलम और स्पासमों टेबलेट, एक कार और पांच मोबाइल जब्त किया गया है, जिनकी कीमत 1 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसी के साथ ही टीम की ओर से सभी मेडिकल स्टोर्स को सील करने के साथ ही लायसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।