Raigarh News: सीजी में शौच के लिए गये युवक को अजगर ने बनाया शिकार, दर्दनाक मौत, मचा हंडकंप...
Raigarh News: छत्तीसगढ़ में शौच के लिए तालाब गये युवक पर अजगर ने हमला कर दिया। इस घटना में ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Raigarh News: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से अजगर के हमले की खबर ने जिले में हड़कंप मचा दिया है। शौच के लिए तालाब गये युवक पर अजगर ने हमला कर दिया। घटना में ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। इस सूचना के बाद मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंची और अजगर की तलाश की जा रही है। वहीँ इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है।...
जानिए घटनाक्रम
घटना सरिया थाना क्षेत्र के छेवारीपाली गांव की है। बीते सोमवार की सुबह शौच के लिए एक ग्रामीण तालाब गया था। इस दौरान झाड़ियों में छिपे अजगर ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। अजगर के हमले के बाद युवक जोर-जोर से चीखने लगा। आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो अजगर युवक को बुरी तरह से लपेट चुका था। जैसे-तैसे युवक को अजगर के चंगुल से छुड़ाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
इस घटना में युवक की मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। युवक की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वन विभाग जब मौके पर पहुंची तो अजगर वहां नहीं था। पुलिस और वन विभाग की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाकर अजगर को काफी खोजा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।
वहीँ, इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण डरे हुये हैं। शाम के बाद कोई भी ग्रामीण अपने घर से बाहर नहीं निकल रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की हैं कि जल्द ही अजगर को पकड़कर किसी सुरक्षित जगह पर छोड़ा जाए। इधर, वन विभाग की टीम लगातार अजगर की तलाश कर रही है।