Mohla-Manupr News: इंस्टाग्राम से दोस्ती, बर्थडे के घुमाने ले गया जंगल और किया दुष्कर्म

Mohla-Manupr News: इंस्टाग्राम में युवती से संपर्क कर युवक ने पहले दोस्ती की। फिर मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ। इसके साथ ही बातचीत का सिलसिला और फिर प्रेम का इजहार भी हो गया। बर्थडे सेलिब्रेट करने युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाया। कार में बैठाकर जंगल घुमाने ले गया और रेप किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-03-24 14:28 GMT
Mohla-Manupr News: इंस्टाग्राम से दोस्ती, घुमाने ले गया जंगल और किया दुष्कर्म

Mohla-Manupr

  • whatsapp icon

Mohla-Manupr News: मोहला मानपुर। इंटरनेट प्लेटफार्म पर युवक युवती की पहचान हुई। मोबाइल से एक दूसरे से बात करने लगे। थोड़े ही दिनों में दोनों ने प्यार का इजहार भी कर दिया। बर्थडे के बहाने युवक ने गर्लफ्रेंड को बुलाया और जंगल ले गया। जंगल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रेप किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला मोहला थाना क्षेत्र का है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि नवंबर 2023 में उसकी पहचान गजेंद्र सिंह मरकाम (30 वर्ष) निवासी मासुल, थाना मोहला से फोन पर हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्रेम संबंध बन गया। युवक ने 3 दिसंबर 2023 को युवती को फोन किया और जन्मदिन के बहाने बुलाया।

तय जगह पर युवती के पहुंचने के बाद युवक ने युवती को कार से कोरलवंड जंगल ले गया और शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर मोहला सिद्धार्थ नगर में किराए के मकान में लगातार शारीरिक शोषण करते रहा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 64(2)(म), 69, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर युवक को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News