Modinagar News : खौफनाक वारदात : मामूली झगड़े में पत्नी ने चाकू से काटी पति की जीभ, बिस्तर पर फेंका मांस का टुकड़ा

Modinagar News : उत्तर प्रदेश के मोदीनगर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे, यहा एक पत्नी ने मामूली विवाद के बाद गुस्से मे आकर अपने ही पति की जीभ चाकू से काटकर शरीर से अलग कर दिया है

Update: 2026-01-20 08:57 GMT

Modinagar News : खौफनाक वारदात : मामूली झगड़े में पत्नी ने चाकू से काटी पति की जीभ, बिस्तर पर फेंका मांस का टुकड़ा

Modinagar Wife Cuts Husband Tongue : गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के मोदीनगर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे, यहा एक पत्नी ने मामूली विवाद के बाद गुस्से मे आकर अपने ही पति की जीभ चाकू से काटकर शरीर से अलग कर दिया है, लहूलुहान हालत में युवक जब अपनी मां के पास पहुंचा, तो घर में कोहराम मच गया, फिलहाल युवक की हालत गंभीर है और वह कुछ भी बोल नही पा रहा

Modinagar Wife Cuts Husband Tongue : खाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद

यह खौफनाक घटना मोदीनगर के संजयपुरी इलाके की है, यहां रहने वाले विपिन की शादी साल 2025 मे मेरठ की रहने वाली ईशा से हुई थी, विपिन एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता है, विपिन की मां गीता देवी ने बताया की कल रात ईशा ने खाना बनाया था, खाना खाने के बाद मां अपने कमरे में चली गई, जबकि विपिन और ईशा ऊपर अपने कमरे में थे, रात करीब 11 बजे दोनों के बीच खाना बनाने की किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, मां ने सोचा की पति पत्नी का झगड़ा है, थोड़ी देर में शांत हो जाएगा, लेकिन उन्हें अंदाजा भी नहीं था की ईशा इतना खौफनाक हरकत कर देगी

रात 1 बजे रसोई से लाई चाकू और कर दिया हमला

झगड़ा इतना बढ़ा कि रात करीब 1 बजे ईशा रसोई में गई और वहा से सब्जी काटने वाला चाकू ले आई, इससे पहले कि विपिन कुछ समझ पाता, ईशा ने उसकी जीभ पर वार कर दिया और जीभ काटकर बिस्तर पर ही फेंक दिया दर्द से तड़पता हुआ जैसे तैसे विपिन नीचे अपनी मां के पास पहुंचा, बेटे के मुंह से खून निकलता देख मां ने शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसी इकट्ठा हुए

कटी जीभ लेके अस्पताल पहुंचे परिजन

परिजन तुरंत विपिन को लेकर मोदीनगर के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहा उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ के सुभारती अस्पताल रेफर कर दिया चौंकाने वाली बात ये है की घरवाले विपिन की कटी हुई जीभ को भी एक थैली मे रखकर अस्पताल ले गए, ताकि शायद डॉक्टर उसे वापस जोड़ सके डॉक्टरो का कहना है की ऑपरेशन के बाद ही पता चलेगा की विपिन दोबारा बोल पाएगा या नही

गुस्साई भीड़ ने पत्नी और मायके वालों को पीटा

आज मंगलवार सुबह जब यह खबर मोहल्ले में फैली, तो लोगो का गुस्सा फूट पड़ा घटना के बाद आरोपी पत्नी ईशा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था, भीड़ ने उसे कमरे से बाहर निकाला और उसकी जमकर धुनाई कर दी, मौके पर पहुंचे ईशा के मायके वालों को भी लोगों पिट दिया सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला, मोदीनगर एसएचओ आनंद प्रकाश ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Tags:    

Similar News