Korba News: CG में युवती की बेरहमी से हत्या...घर में घुसकर पहले रेता गला, फिर कुचल दिया सिर

Korba News:–घर में मौजूद अकेली युवती की हत्या कर दी गई। युवती की गला रेत और किसी भारी वस्तु से सर कुचल हत्या की गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

Update: 2026-01-17 03:52 GMT

npg.news

Korba Me Yuvati Ki Hatya: कोरबा। कोरबा में युवती की हत्या का मामला सामने आया हैं। घर में मौजूद 24 वर्षीय युवती की घर घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के समय युवती घर में अकेली थी। हत्यारों ने गला रेत और किसी भारी चीज से सर कुचल युवती की हत्या कर दी। घरवालों को शाम को घर वापस लौटने पर हादसे की जानकारी हुई। पुलिस मामले में जांच कर रही है। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।

दीपका थाना क्षेत्र के नागिन झरोखी इलाके से यह दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रहने वाले रामकुमार साहू की इकलौती बेटी की हत्या हो गई। रामकुमार साहू और उनकी पत्नी रोजी–मजदूरी का काम करते हैं। 24 वर्षीय रानू साहू उनकी इकलौती बेटी थी। शुक्रवार को रामकुमार साहू और उनकी पत्नी रोजी–मजदूरी करने घर से बाहर गए हुए थे। जबकि उनकी बेटी रानू साहू घर पर अकेली थी।

शुक्रवार शाम 7 बजे के लगभग जब रामकुमार साहू और उनकी पत्नी कम कर घर वापस आए तो लहूलुहान अवस्था में जमीन पर रानू का शव पड़ा हुआ था। फर्श पर भी खून फैला था। बेटी का शव देख माता-पिता की चींखें निकल गई। रोने गाने की आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी लगते ही पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलवाया गया। मौके पर पहुंचे दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि युवती की गला रेत कर हत्या के बाद किसी भारी वस्तु से सर कुचल कर हत्या कर दी गई है। पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Tags:    

Similar News