Janjgir Champa News: पति की हत्या, शराब के नशे में रोज करता था मारपीट, परेशान पत्नी ने तकिया से दबाकर कर मार डाला...
Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर चांपा में पति की हत्या करने वाली पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Janjgir Champa News: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में पत्नी ने पति की तकिया से गला दबाकर हत्या कर दी। मृतिक शराब के नशे में पत्नी से रोज गाली-गलौज कर मारपीट करता था। परेशान पत्नी ने तकिया से गला दबाकर हत्या कर दी। फिर खुद अपने भाई के घर पहुंची और हत्या की जानकारी दी।
जानिए घटनाक्रम
घटना चाम्पा थाना क्षेत्र की है। शिकायतकर्ता संजय थवाईत ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 सितम्बर की शाम 6-7 बजे जीजा सोमराज बड़ाईक शराब पीकर घर आया और बहन पर चरित्र शंका की बात को लेकर गाली-गलौज मारपीट करने लगा। इस बीच उसके द्वारा झगड़ा को शांत कराया गया।
भाई के घर आकर दी हत्या की जानकारी
रात 9 बजे बहन दुर्गा बड़ाईक उसके घर आई और बताई कि पति फिर से मारपीट कर रहा है। इस बात से परेशान होकर उसने अपने पति की तकिया से गला दबाकर हत्या कर दी। इस जानकारी के बाद भाई अपने जीजा को देखने उसके घर पहुंचा। घर के अन्दर उसका जीजा बिस्तर पर अचेतन अवस्था में पड़ा था जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर दुर्गा बड़ाईक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया।
चरित्र शंका को लेकर करता था मारपीट
पुलिस टीम के द्वारा महिला को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिस पर महिला ने बताया कि उसका पति सोमराज बड़ाईक चरित्र शंका को लेकर शराब पीकर रोजाना मारपीट करता था। इस बात से परेशान होकर महिला ने अपने दोनों हाथों एवं तकिया से पति सोमराज बड़ाईक की गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस भेजा जेल
महिला के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तकिया को जब्त किया गया। महिला के विरुद्ध पर्याप्त सबूत जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका
संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चाम्पा, उपनिरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, सिलमनी टोप्पो आरक्षक वीरेश सिंह, शंकर राजपूत, मुद्रिका दुबे, संजय साहू, भूपेंद्र राठौर की विशेष भूमिका रही।