Janjgir Champa Crime News: आरक्षक सहित 5 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे...कब्जे से 10 लाख से ज्यादा का गांजा बरामद, 5 दिन में 3 अलग-अलग कार्रवाई
Ganja Taskari Me Aarakshak Giraftar : जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में एक आरक्षक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार (Ganja Taskari Me Aarakshak Giraftar) किया है, जिनके कब्जे से लाखों रूपए का गांजा बरामद किया गया।
Janjgir Champa Crime News
Ganja Taskari Me Aarakshak Giraftar : जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में एक आरक्षक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार (Ganja Taskari Me Aarakshak Giraftar) किया है, जिनके कब्जे से लाखों रूपए का गांजा बरामद किया गया।
तीन अलग-अलग मामलों में 5 आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि जिले में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर नशे के अवैध कारोबार पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने नए साल के पहले सप्ताह में तीन अलग-अलग मामलों में आरक्षक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से भारी मात्रा में लाखों रुपए का गांजा बरामद किया गया है।
गांजा के साथ नाबालिग सहित आरक्षक गिरफ्तार
पहला मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस को गांजा तस्करी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने एक आरक्षक सहित दो लोगों को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से 15 किलो से ज्यादा गांजा सहित एक कार भी बरामद की है।
आरक्षक के कब्जे से 15 किलो से ज्यादा गांजा बरामद
दरअसल, शिवरीनारायण पुलिस को 5 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में गांजे की तस्करी की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी चन्द्रशेखर साहू सहित एक नाबालिग को भी पकड़ा, जिनके कब्जे से 15 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी आरक्षक चन्दशेखर साहू रक्षिक केंद्र महासमुंद में पदस्थ है।
2.20 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
इसी तरह पुलिस ने नए साल के पहले दीन गांजा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल पुलिस ने शिवरीनारायण पुल चौक मेनरोड के पास से आरोपी संजय कश्यप और रघुनंदन रोहदास को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 2 किलो 20 ग्राम गांजा बरामद किया। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
आरोपियों के कब्जे से 10.75 लाख रुपए का गांजा जब्त
इसके अलावा साइबर टीम जांजगीर ने भी गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 2 जनवरी को बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी राकेश बंजारे को गिरफ्तार किया है, जो कि कपिस्दा का रहने वाला है। साइबर टीम ने आरोपी के कब्जे से 5 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस तरह पुलिस ने कुल 23 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 10 लाख 75 हजार रुपए आंकी गई है।