Gandai-Kawardha-Khairgarh: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, दादा-पोते की मौत, दादी घायल

Gandai-Kawardha-Khairgarh: छत्तीसगढ़ के गंडई कवर्धा खैरागढ़ में आज सुबह हुये भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य महिला घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2025-06-01 07:46 GMT

Gandai-Kawardha-Khairgarh: गंडई-कवर्धा-खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के गंडई-कवर्धा में हुए दर्दनाक हादसे में दादा-पोते की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दादी गंभीर है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तेज रफ़्तार हाइवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक, घटना गंडई थाना क्षेत्र के सुरही नदी पुल के पास की है। साजा ब्लाॅक के ग्राम पदमी निवासी परमेश्वर निर्मलकर अपनी पत्नी इंद्राणी निर्मलकर और पोता डिकेश निर्मालकर के साथ लमरा गांव अपनी बेटी के घर आये थे। आज (रविवार) की सुबह तीनों एक बाइक में सवार होकर अपने गांव पदमी लौट रहे थे।

इसी दौरान सुरही नदी पुल के पास पीछे से आ रही तेज रफ़्तार हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक से तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे। दर्दनाक घटना में दादा और पोते की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दादी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना के बाद आरोपी हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर हाइवा चालक की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। नीचे देखें वीडियो...


Tags:    

Similar News