Durg Murder News: करवा चौथ की रात हुई हत्या का खुलासा...शराब और सिगरेट बनी मौत की वजह, जानिए पूरा मामला

Karwa Chauth Par Hatya Ka Khulasa: दुर्ग: छ्त्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में करवा चौथ की रात हुई युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे की जो वजह सामने आई है वह बेहद हैरान कर देने वाली है।

Update: 2025-10-13 07:25 GMT

Durg Murder News

Karwa Chauth Par Hatya Ka Khulasa:  दुर्ग: छ्त्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में करवा चौथ की रात हुई युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे की जो वजह सामने आई है वह बेहद हैरान कर देने वाली है।     

पढ़िए पूरी खबर

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचशील नगर में बिजली ऑफिस के सामने शनिवार सुबह एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली थी, जिसकी पहचान दुर्ग के शिवपारा में रहने वाले अनिल यादव के रूप में हुई थी। जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए थे। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरु की और तीन आरोपियों को खोज निकाला। आरोपियों ने शराब और सिगरेट के विवाद में उसकी हत्या की थी। 

प्लॉट में खून से लथपथ मिली थी युवक की लाश

जानकारी के मुताबिक, अनिल यादव 10 अक्टूबर की रात घर में बिना बताए  निकला था, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा था। अगले दिन उसकी लाश पंचशील नगर में बिजली ऑफिस के सामने खून से लथपथ मिली थी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरु की थी, पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को सीसीटीवी और मुखबिर की सुचना पर खोज निकाला। 

शराब और सिगरेट पीने को लेकर विवाद में की हत्या

पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ कि तो उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि उनके बीच शराब और सिगरेट पीने को लेकर विवाद हो हुआ था, जिसके बाद गुस्से में उन्होंने पास में पड़े लकड़ी और पत्थर से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। घटना को अंजाम देकर वह फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।           

Tags:    

Similar News