Durg Crime News: लोन के चक्कर में युवती हुई साइबर फ्रॉड का शिकार...ठगों ने एडिट कर बनाया अश्लील फोटो, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठे पैसे

Loan Ke Liye Thagi: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवती साइबर ठगी की शिकार हुई है। ठगों ने उसके अश्लील फोटो तैयार किए और इसके दम पर लोन की किस्त जमा करने का दबाव बनाया। ब्लैकमेल से परेशान होकर युवती ने इसकी शिकायत थाने में कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।

Update: 2025-10-29 07:43 GMT

Durg Crime News

Loan Ke Liye Thagi: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवती साइबर ठगी की शिकार हुई है। ठगों ने उसके अश्लील फोटो तैयार किए और इसके दम पर लोन की किस्त जमा करने का दबाव बनाया। ब्लैकमेल से परेशान होकर युवती ने इसकी शिकायत थाने में कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।  

अश्लील फोटो बनाकर करने लगे ब्लैकमेल

यह पूरा मामला भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र का है। यहां की एक युवती साइबर ठगी की शिकार हुई है। युवती ने लोन के लिए मोबाइल एप से अप्लाई किया था, लेकिन लोन के पैसे तो नहीं आए मगर उसके पास ठगों का कॉल जरुर आ गया। ठगों ने युवती के अश्लील फोटो बना लिए और उसी के दम पर उसपर लोन की किस्त जमा करने का दबाव बनाया। युवती ने डर से 6 हजार रुपए दे भी दिए, इसके बाद भी वह और पैसे मांगने लगे। जिससे परेशान होकर युवती ने इसकी शिकायत थाने में कर दी। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।

एप पर किया था लोन के लिए अप्लाई

पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने इंटरनेट पर विज्ञापन देखकर लोन एप इंस्टॉल किया था। लोन के लिए उसने अपने सारे दस्ताेज उस एप में जमा कर दिए। फॉम भरने के बाद लोन के पैसे तो नहीं आए मगर उसके पास ठगों का कॉल जरुर आ गया। ठगों ने खुद को लोन कंपनी का प्रतिनिधि बताया और उसपर लोन की किस्त जमा करने का दबाव बनाने लगे। 

युवती ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

पीड़िता ने जब बताया कि उसे लोन के पैसे नहीं मिले हैं तो वह नहीं माने और उसका अश्लील तस्वीर बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने लगे। इसके बाद पीड़िता ने डर से ठगों को 6 हजार रुपए दे दिए। इसके बावजूद ठग उससे पैसों की मांग करते रहे, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच साइबर क्राइम सेल को सौंप दिया है।  

Tags:    

Similar News