Dhamtari News: लूट के दौरान बुजुर्ग का मर्डर, 6 लूटेरे बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर कर रहे थे लूट, विरोध किया तो चाकू घोंपकर मार डाला

Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी में लूट के दौरान बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने लूट के दौरान विरोध करने पर चाकू घोंपकर बुजुर्ग की हत्या कर दी।

Update: 2025-09-05 14:26 GMT

Dhamtari News: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में बुजुर्ग की हत्या कर 6 लूटेरों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लूट ले गये। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने 6 लूटेरों को पकड़ा है। आरोपियों ने बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया था। घटना धमतरी जिले के ग्राम भानपुरी की है।

घटना 1 सितंबर की है। ग्राम भानपुर निवासी कृतराम साहू के घर रात 2 से 3 बजे के बीच आधा दर्जन लूटेरे धारदार हथियार लेकर घुसे थे। लूटेरों ने घर में सो रहे बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात लूटने लगे। इसी दौरान बुजुर्ग ने विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू मारकर बुजुर्ग कृतराम साहू की हत्या कर दी।

घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गये थे। सुबह घटना की जानकारी बुजुर्ग की पत्नी ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को लग गये चार दिन

घटना के दौरान सभी आरोपीकपड़े से मुंह ढके हुये थे। आरोपियों की पहचान करना पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। एसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए तत्काल अलग-अलग टीम गठित की। पुलिस ने आरोपियों को तलाशते-तलाशते तीन दिन लगा दिये। 

टीम द्वारा लगातार आरोपियों की पतासाजी की गई। इसी बीच मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

चोरी किया गया सामान

सोने का ईयररिंग, चांदी का पायल

नगदी 1,400/-रूपये (विभिन्न आरोपियों से)

लूट का मोबाईल फोन

अपराध में जब्ती सामान

मोटरसायकल (CG-05-AS-2814)

घटना में प्रयुक्त चाकू (दो नग)

 घटना के समय पहने कपड़े, जुता


कार्रवाई

आरोपियों के विरुद्ध धारा 103(1), 309(6), 310(3), 331(8), 49, 61, 238 बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार 6 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

(01) धनराज यादव पिता दीपक यादव, उम्र 22 वर्ष, ग्राम भठेली

(02) हुपेन्द्र बांधे पिता दिनेश बांधे, उम्र 18 वर्ष 11 माह, ग्राम भठेली

(03) चेतन कुमार साहू पिता ढाल सिंह साहू, उम्र 19 वर्ष, ग्राम भठेली

(04) कलेश्वर ध्रुव पिता गणेशु राम ध्रुव, उम्र 22 वर्ष, ग्राम कचना

(05) हेमसागर मण्डावी पिता हेमंत कुमार मण्डावी, उम्र 20 वर्ष, ग्राम गुजरा, हाल संतोषी नगर रायपुर

(06) सोमप्रकाश देवांगन पिता कन्हैया लाल देवांगन, उम्र 36 वर्ष, ग्राम कुर्रा


Tags:    

Similar News