Dhamtari News: फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर की छापेमारी...200 करोड़ की अफवाह पर मारी थी डॉक्टर के घर रेड, 12 आरोपी गिरफ्तार
Farji Income Tax Raid: धमतरी: छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर डॉक्टर के घर में छापेमारी (Farji Income Tax Raid) करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफास किया है। पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Dhamtari News
Farji Income Tax Raid: धमतरी: छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर डॉक्टर के घर में छापेमारी (Farji Income Tax Raid) करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफास किया है। पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर की छापेमारी
यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने 12 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर डॉक्टर के घर में छापेमारी की थी। अलमारी सहित अन्य दस्तावेज खंगालने के बाद जब कुछ नहीं मिला तो वह चलते बने थे। शिकायत के बाद पुलिस ने 12 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
6 से 7 आरोपियों ने की थी छापेमारी
दरअसल, रत्नाबांधा में रहने वाले दिलीप राठौर ने 12 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 17 नवंबर को 6 से 7 आरोपी बिना किसी पहचान पत्र और वैध तलाशी वारंट के इसके घर में घुस आए। इसके बाद उन्होंने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर पूरे घर की तलाशी ली। वहीं जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो वो दो कार में बैठकर चले गए।
घर में 200 करोड़ रूपए होने की मिली थी सूचना
शिकायत के बाद एक्शन में आई पुलिस ने साइबर सेल की मदद से नागपुर (महाराष्ट्र),रायपुर, दुर्ग, बालोद और गल्लीराजहरा से 12 आरोपियों को पकड़ा गया। वहीं उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्हें दिलीप राठौर के घर में 200 करोड़ रखे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर उसके घर में दबिश दी। कुछ नहीं मिलने पर लौट आए थे।
इन 12 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बबलु अजबराव नाइक, अर्पण उत्तम मेश्राम, अमन उत्तम मेश्राम, संजय जगतराव शिवरिया उर्फ बाला, दीपक मोहन वर्ड, सजय रामटेके, गजेन्द्र कुमार साहू, विवेक उर्फ विक्की कोर्सवाडा, उमेश साहू, जितेन्द्र कुमार बघेल, चेतन साहू, श्रवण ध्रुव को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से दो कार, एक मोबाइल और नगद बरामद किया गया।
धमतरी पुलिस ने लोगों से की अपील
वहीं धमतरी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी सरकारी विभाग के अधिकारी द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के दौरान पहचान पत्र एवं वैध आदेश वारंट की अनिवार्य रूप से पुष्टि करें तथा किसी भी सदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।