Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट, CG की कार भी क्षतिग्रस्त, जानिए किसकी है कार, छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट...
Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट में छत्तीसगढ़ की एक कार भी क्षतिग्रस्त हालत में मिली है। आशंका जताई जा रही है कि कार सवारों को भी नुकसान पहुंचा होगा।
Delhi Blast: रायपुर। दिल्ली में लाल किला मेट्रों स्टेशन के पास सोमवार की शाम एक कार में जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में कई वाहन जलकर खाक हो गए। साथ ही घटना में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया हैं कि मौके से छत्तीसगढ़ की एक मारूति कार जली हालत में मिली है।
कार में दर्ज नंबर के मुताबिक वाहन प्रशांत बघेल के नाम पर है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रायपुर स्थित स्काई ऑटोमोबाइल से हुआ था ओर उसके मालिक का नाम बालोद के सिरी गांव निवासी प्रशांत बघेल है। जांच में पता चला हैं कि गाड़ी को प्रशांत बघेल का छोटा भाई दिल्ली में सेल्फ ड्राइव में चलाता था।
ब्लास्ट में मारूति कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दिल्ली पुलिस पता लगाने में जुटी हैं कि कार में घटना के वक्त लोग थे या नहीं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
इधर, छत्तीसगढ़ में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। रेलवे स्टेशन, चौक-चौराहे, होटल, गार्डन, बस स्टेंड, बाजार और भीड़भाड़ वाली जगहों पर आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में पुलिस अलर्ट पर है। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर गश्त तेज़ कर दी गई है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विस्फोट की घटना को बताया अत्यंत दुखद
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली के लाल किले के समीप कार में हुए विस्फोट की घटना को अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक बताया है। उन्होंने इस दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और सभी संबंधित केंद्रीय एजेंसियां स्थिति की सतत समीक्षा कर रही हैं तथा प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री साय ने शांति और संयम की अपील करते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में देश के सभी नागरिक पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
जानिए घटना
दरअसल, सोमवार की शाम ब्लास्ट 6 बजकर 55 मिनट में हुआ था। यह धमाका लाल किला मेट्रों स्टेशन के पास गेट नंबर-1 के पास हुआ। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग ब्लास्ट में घायल हो गये। यूपी, मुंबई, कोलकाता, छत्तीसगढ़, हरियाणा के गुरुग्राम में अलर्ट जारी किया गया है। घायलों को एलएनजीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह पल पल की जानकारी ले रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ब्लास्ट को लेकर आज अपने आवास पर हाई लेवल मीटिंग बुलाई। गृह सचिव गोविंद मोहन, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) चीफ तपन डेका, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के डायरेक्टर जनरल सदानंद वसंत डेट और दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे।