CG Teacher News: शिक्षक बना चोर...दुकान से पार किया मोबाइल, चोरी करते सीसीटीवी में हुआ कैद

CG Teacher News:–दुकान से एप्पल का महंगा मोबाइल चोरी करते हुए सरकारी स्कूल का शिक्षक सीसीटीवी में कैद हो गया। दुकानदार की शिकायत पर शिक्षक को हिरासत में लिया गया था। पर मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल मिलने पर दुकानदार ने कार्यवाही आगे ना बढ़ा समझौता कर लिया।

Update: 2026-01-07 05:18 GMT

Shikshak Ne Ki Mobile Dukan Me Ki Chori: मोहला– मानपुर। मोहला–मानपुर जिला मुख्यालय में एक सरकारी शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दुकान में घुसे शिक्षक ने एप्पल की महंगी मोबाइल चोरी कर ली। यह वाकया दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गया। वही पुलिस ने शिक्षक को खेल आयोजन से हिरासत में लिया। हालांकि दोनों पक्षों में समझौते के बाद बताया जा रहा है कोई कार्रवाई नहीं की गई।

मोहला विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला सांगली में पदस्थ सहायक शिक्षक राधेश्याम नेताम के द्वारा यह शर्मनाक कृत्य किया गया। पूरा मामला 31 दिसंबर की दोपहर का है। मानपुर रोड स्थित संतोष निर्मलकर की दुकान में सहायक शिक्षक राधेश्याम नेताम पहुंचा और काउंटर पर रकम ट्रांजैक्शन की बात कही। शिक्षक ने दुकान में मौजूद कर्मचारियों को बातों में उलझाया।

इस दौरान शिक्षक दुकान में रखे महंगे एप्पल फोन पर घात लगाए रहा। इसी दौरान जब दूसरा कोई ग्राहक आया और कर्मचारी व्यस्त हुआ तो शिक्षक ने मौका देखते ही फुर्ती से महंगा एप्पल मोबाइल उठाकर गेट से फरार हो गया। कर्मचारियों को इसकी जानकारी नहीं लगी।

जब दुकान का मालिक दुकान में आया तो उसे एक एप्पल मोबाइल गायब होने की भनक लगी। तब दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला। जिस पर कैमरे में मोबाइल चोरी कर दुकान से निकलते हुए शिक्षक राधेश्याम नेताम स्पष्ट नजर आया। दुकानदार संतोष निर्मलकर ने इसकी शिकायत मोहला थाने में की।

पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी शिक्षक की शिनाख्त कर जांच में जुट गई। मुखबिर से सूचना मिलने पर भोजाटोला खेल आयोजन के दौरान शिक्षक को पुलिस ने दबिश देकर हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में शिक्षक ने चोरी की बात कबूली और चोरी किया हुआ मोबाइल लौटाया। मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल वापस मिलने पर शिकायतकर्ता दुकानदार ने समझौता कर लिया।

वहीं पूछताछ में यह भी बात सामने आई की एप्पल कंपनी का महंगा मोबाइल होने के चलते इसे महंगे कीमत पर शिक्षक कई दुकानों में बेचने की कोशिश कर चुका था। पर बिना बिल के कोई दुकानदार ई खरीदने के लिए तैयार नहीं था। जिसके चलते शिक्षक असफल रहा। वहीं मामले में मोहला विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन ने घटना को शर्मनाक बता शिक्षा के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।



Tags:    

Similar News