CG Teacher Murder News: नक्सलियों की कायराना करतूत, बीजापुर में शिक्षादूत की गला घोंटकर हत्या, पुलिस मुखबिरी का आरोप

CG Teacher Murder News: बस्तर इलाके के बीजापुर में शिक्षादूत को स्कूल से लौटते समय नक्सलियों द्वारा अपहरण कर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है।

Update: 2025-08-30 10:38 GMT

CG Teacher Murder News


CG Teacher Murder News: बीजापुर। बीजापुर जिले में नक्सलियों की कायराना करतूत देखने को मिली है। अंदरूनी गांवों में शिक्षा का अलख जागने और नक्सल ऑपरेशन से बौखलाए नक्सलियों ने शिक्षादूत की गला घोट कर हत्या कर दी। बता दे तीन दिन पहले भी नक्सलियों ने एक शिक्षा दूत की हत्या की थी। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है।

गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तोड़का निवासी कल्लू ताती (25) पिता मंगल ताती गंगालूर थाना क्षेत्र के ही ग्राम लेंड्रा में शिक्षा दूत के पद पर कार्य कर रहा था। कल शुक्रवार को वह सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। पर देर शाम तक जब वापस नहीं आया तो परिजनों और गांव वालों ने उसकी तलाश शुरू की। ग्राम लेंड्रा के बाहरी जंगल में शिक्षा दूत कल्लू ताती की लाश मिली। उसकी नक्सलियों ने गला घोंट कर हत्या कर दी थी।

यह क्षेत्र अत्यंत दुर्गम है और मोबाइल नेटवर्क के कवरेज से बाहर है। आज सुबह किसी तरह पुलिस को सूचना मिली तब पुलिस ने जाकर शव बरामद कर लिया है। शव का पीएम पुलिस ने करवाया जिसमें प्राथमिक रूप से गला दबाकर हत्या की संभावना प्रतीत हो रही है। गंगालूर थाना में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार कल शुक्रवार की शाम स्कूल से लौटते समय नक्सलियों ने शिक्षादूत कल्लू ताती का अपहरण कर लिया फिर गला दबाकर हत्या कर दी। इस संबंध में बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि नक्सली सुरक्षा बलो के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन से बौखला गए हैं। जिसके चलते उन्होंने यह कायराना करतूत की । वहीं शिक्षादूतों की मदद से अंदरूनी क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाने वाले शिक्षादूतों से नक्सली इसलिए परेशान है क्योंकि शिक्षित होने के बाद आदिवासी उनके झांसे में नहीं आएंगे और मुख्य धारा में जीवन यापन करते हुए देश के प्रति समर्पित रहेंगे। इसलिए मुखबिरी का आरोप लगा नक्सली शिक्षादूतों को हत्या कर रहे है। तीन दिनों पहले भी एक शिक्षा दूत की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।


Tags:    

Similar News