CG Sakti News: नकली आबकारी पुलिस गिरफ्तार, वर्दी पहनकर पहुंचे थे वसूली करने, जेल का डर दिखाकर मांगे 30 हजार, फिर पहुंच गई असली पुलिस
CG Sakti News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में नकली आबकारी पुलिस को पकड़ा गया है। आरोपी वर्दी पहनकर वसूली करने पहुंचा था।
CG Sakti News: सक्ती। छत्तीसगढ़ की सक्ती पुलिस ने फर्जी आबकारी पुलिस समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी वसूली करने पहुंचे थे, इसी दौरान पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने वर्दी, मोबाइल और बाइक जब्त की है।
पीड़ित गनपत लाल लहरे पिता भुखउ राम लहरे ग्राम परसदा खुर्द ने 23 नवम्बर को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बहन अमरिका बाई ने फोन कर सूचना दी कि उसके घर में 5 व्यक्ति घुसकर शराब बेचते हो कहते हुए खुद को आबकारी पुलिस बताने लगे। इतना ही नहीं डरा धमकाकर जबरन पैसों की मांग करने लगे। एक व्यक्ति पुलिस की खाखी वर्दी पहने हुआ था।
नकली पुलिस होने के शक में पडोसियों की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया। शिकायत के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ किया गया। आरोपियों ने अपना नाम नरेन्द्र गोस्वामी, अजय गोस्वामी, रामनारायण धीवर, लोकेश राठौर बताये।
पूछताछ कर पृथक पृथक मेमोरेण्डम कथन लिये जाने पर बताये कि फरार साथी ने अमरिका बाई खाण्डे के मकान में घुसकर फर्जी आबकारी पुलिस बनकर जेल भेजने की धमकी दिए थे। आबकारी पुलिस बनकर छल करते हुए कार्रवाई से बचाने के लिए 30.000 की मांगे थे।
नगदी को एक अन्य साथी लेकर भाग गया। आरोपियों के बताये अनुसार उनके कब्जे से पहने हुए वर्दी, 3 नग मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसायकल को जब्त किया गया। प्रकरण की संपूर्ण विवेचना कार्रवाई से आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती), सउनि उपेंद्र यादव, राजेश यादव, प्रधान आरक्षक शब्बीर मेमेन, आरक्षक राधेश्याम लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।