CG Raigarh News: महिला से दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर...
CG Raigarh News: महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पति की गैरमौजूदगी में महिला के साथ दुष्कर्म किया, फिर धमकी देकर फरार हो गया था।
CG Raigarh News: रायगढ़। कोतरारोड़ पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस संबंध में 20 जनवरी को थाना कोतरारोड़ में पीड़िता (उम्र 25 वर्ष) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें उसने बताया कि 24 दिसंबर को उसका पति काम पर गया हुआ था और उसकी मां ने घर बाहर घूमने गई थी। इसी दौरान उसका परिचित चन्द्रिका प्रसाद सारथी, उम्र 33 वर्ष, ने उसके साथ जबरन अनाचार किया और घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने आगे बताया कि 30 दिसंबर को आरोपी उसे मोटरसाइकिल से बिलासपुर ले गया, जहां इधर-उधर घुमाते हुए जबरन शारीरिक संबंध बनाया और बाद में उसे छोड़कर फरार हो गया। घर लौटने के बाद पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके आधार पर थाना कोतरारोड़ में अपराध क्रमांक 20/2026, धारा 64 (2) (ड) एवं 351 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी चन्द्रिका प्रसाद सारथी को हिरासत में लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो होंडा एचएफ डिलक्स, क्रमांक CG 13 BB 7567 तथा आरसी कार्ड जप्त किया गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक बाबूलाल पटेल, आरक्षक संदीप कौशिक, चंद्रेश पाण्डेय, राजेश खाण्डे, टिकेश्वर पटेल, सुरेन्द्र भगत एवं महिला आरक्षक सुकृता कर्ष की सराहनीय भूमिका रही।