CG Crime News: बड़ी सफलता: पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय पशु तस्कर, लंबे समय से चल रहा था फरार, मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार

Pashu Taskar Girftar: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो कि पिछल डेढ़ महीने से फरार चल रहा था।

Update: 2025-09-23 05:12 GMT

CG Crime News

Pashu Taskar Girftar:  गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो कि पिछल डेढ़ महीने से फरार चल रहा था।   

अंतर्राज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार

मरवाही पुलिस को पशु तस्करी के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने पिछल डेढ़ महीने से फरार चल रहे अंतर्राज्यीय पशु तस्कर को मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस की ओर से अब तक चार आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।  

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दी थी दबिश 

जानकारी के मुताबिक, 30 जुलाई को मरवाही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पेंड्रा क्षेत्र में बिना दस्तावेज के पशु की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं कुछ तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। जिसमें आरोपी सियाराम साहू भी शामिल था। 

पकड़ा गया आरोपी        

मरवाही पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल शुरु की तो उन्हें पता चला कि मध्यप्रदेश में अनूूपपुर जिले के कटकोना में रहने वाला सियाराम साहू मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से मवेशियों की अवैध ढुलाई कर रहा था। जिसके बाद मरवाही पुलिस और SDOP ने अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर मध्यप्रदेश के अधिकारियों के साथ  संयुक्त कार्रवाई करते हुए 22 सितंबर को फरार चल रहे आरोपी सियाराम साहू को अनूपपुर जिले के कटकोना से धर दबोचा। 

मामले में अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सियाराम साहू काफी लंबे समय से पशु तस्करी से जुड़ा था। साथ ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से मवेशियों की अवैध ढुलाई भी कर रहा था। 30 जुलाई को वह पेंड्रा क्षेत्र में पशु की तस्करी करने पहुंचा था। पुलिस ने जब मौके पर दबिश दी थी तो वह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था। जिसे  22 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।    

Tags:    

Similar News