CG Crime News: MP के चर्चित DSP संतोष पटेल की फोटो लगाकर CG में 77 लाख की ठगी, पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ऐसे लगाया चूना...

CG Crime News: छत्तीसगढ़ में 77 लाख की ठगी मामले में मध्यप्रदेश के शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता के बच्चों को नौकरी लगाने के नाम पर धूर्त बनाया था।

Update: 2025-11-13 07:38 GMT

CG Crime News: रायपुर/बलरामपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक शातिर ठग को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी मध्यप्रदेश के चर्चित डीएसपी संतोष पटेल की फोटो लगाकर पीड़िता से 77 लाख की ठगी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी ने पीड़िता को पहले अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाया और फिर उनके बच्चों को नौकरी लगाने का झांसा देकर 77 लाख की धोखाधड़ी कर फरार हो गया था। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम संतोष पटेल है।

जानिए घटना

ये पूरा मामला बलरामपुर-रामानुजगंज के कुसमी थाना क्षेत्र का है। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, 2016 में मध्यप्रदेश के सीधी जिला के पड़खुरी पचोखर निवासी संतोष पटेल 29 वर्ष कुसमी में ए.साईं कंपनी में जेसीबी ऑपरेटर था। आरोपी संतोष पटेल 2016-17 में कुसमी के जलजली रोड निर्माण में कार्य कर रहा था। इसी दौरान ग्राम कंजिया निवासी ललकी बाई बकरी चराने के लिए आती थी। दोनों में जान पहचान हुई और संतोष पटेल पीड़िता महिला को मोबाइल नंबर लेकर बातचीत करने लगा।

बच्चों को नौकरी लगाने के नाम पर 77 लाख की ठगी

इस दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। 2016 से 2021 तक दोनों में बातचीत होती रही। इसके बाद आरोपी संतोष पटेल जेसीबी ऑपरेटर का काम छोड़कर अपने ग्राम पड़खुडी चला गया। घर जाने के बाद आरोपी ने पीड़िता ललकी बाई को बोला कि उसका मध्यप्रदेश पुलिस में डीएसपी की नौकरी लग कई है। वो अब उसके दोनों बच्चों की भी नौकरी पुलिस विभाग में लगा देगा, लेकिन इसके लिए उसे रूपये देने होंगे। आरोपी ने महिला को झांसे में लेते हुये कहा कि उसने भी डीएसपी चयन के लिए रूपये दिये थे। अगर वो रूपये देगी तो वो उसके दोनों बच्चों को नौकरी लगा देगा।

2018 से 2025 तक अलग-अलग किस्तों में ठगी

पीड़िता ललकी बाई आरोपी के झांसे में आकर 2018 से 2025 तक अलग-अलग किस्तों में करीब 72 लाख रूपये ले लिया। रूपये देने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो पीड़िता ने खुद को ठगा महसूस कर इसकी शिकायत कुसमी थाने में दर्ज कराई थी। एएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने घटना को गंभीरता से लिया और कुसमी थाना पुलिस को जांच कर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये।

SDOP कुसमी ईम्मानुएल लकडा अनुभाग कुसमी के नेतृत्व में थाना कुसमी से टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु मध्यप्रदेश रवाना किया गया। टेक्निकल जानकारी के आधार पर आरोपी संतोष कुमार पटेल पिता रविनाथ पटेल उम्र 29 वर्ष सा० पड़खुरी पचोखर थाना चुरहट जिला सीथी मध्यप्रदेश को हिरासत में लेकर पूछताछ करने और अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


Tags:    

Similar News