CG Crime News: मॉब लिंचिंग: छत्तीसगढ़ के मजदूर को बांग्लादेशी समझकर भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, केरल सरकार देगी 30 लाख मुआवजा
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर राम नारायण को केरल में भीड़ ने बांग्लादेशी समझकर पीट-पीटकर मार डाला था। केरल सरकार ने पीड़ित परिवार को 30 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है।
CG Crime News
Chhattisgarh Ke Majdur Ki Kerala Me Hatya: रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर राम नारायण को केरल में भीड़ ने बांग्लादेशी समझकर पीट-पीटकर मार डाला था। केरल सरकार ने पीड़ित परिवार को 30 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला किया
इस मामले में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का मानना है कि महिलाओं समेत करीब 15 आरोपी हैं। आशंका है कि बाकी संदिग्ध शुरुआती जांच में चूक के कारण राज्य छोड़कर भाग गए हैं। बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में पैतृक गांव में राम नारायण बघेल का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
कांग्रेस ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की थी। इसके अलावा, केरल के मंत्री एमबी राजेश ने कहा था कि 4 आरोपी RSS परिवार के कार्यकर्ता हैं। मजदूर पूरे देश में संघ परिवार की तरफ से फैलाई गई नफरत की राजनीति का शिकार हुआ है।
केरल के पल्लकड़ जिले में लोगों ने छत्तीसगढ़ के मजदूर को बांग्लादेशी समझकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के करही गांव के रामनारायण बघेल (31) तकरीबन एक सप्ताह पहले मजदूरी के लिए केरल के पल्लकड़ जिल गया था। वहां पहुंचने के बाद काम की तलाश कर रहा था। इसी दौरान लोगों ने बांग्लादेशी समझकर लात घुंसों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।
केरल पुलिस ने आधार कार्ड के जरिए मृतक की पहचान कर सक्ती पुलिस को इसकी जानकारी दी है। केरल पुलिस ने बताया कि 17 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। ऐसा कहा जा रहा है कि, पल्लकड़ के रहने वाले स्थानीय लोगों ने उसे बांग्लादेशी समझकर हाथ मुक्के से पिटाई कर दी। पूरी घटना केरल के पल्लकड़ जिले के वालैयार थाना क्षेत्र का है।
स्थानीय लोगों ने 17 दिसंबर की दोपहर 3 से 4 बजे के बीच रामनारायण को घेर लिया था। उससे बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर मारपीट की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिटाई के कारण रामनारायण की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। केरल पुलिस के मुताबिक, मजदूर के शरीर पर चोट के बहुत ज्यादा निशान थे। दर्द से उसकी मौत हुई है। मारपीट में मजदूर की छाती से खून भी बह रहा था। शरीर में कई घाव बन गए थे। वालैयार पुलिस ने 103 (1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।