CG Crime News: हाईटेक नकल: SSC पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान कान में ब्लूटूथ लगाकर कर रहा था नकल, पुलिस ने भेजा जेल

CG Crime News: SSC की पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान एक युवक कान में सिम कार्ड ऑपरेटेड ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा दिला रहा था। राजस्थान का युवक सीपत के जीटीबी कॉलेज में हाईटेक नकल करते पकड़ा गया है। पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Update: 2026-01-11 10:23 GMT

CG Crime News: बिलासपुर। SSC की पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान एक युवक कान में सिम कार्ड ऑपरेटेड ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा दिला रहा था। राजस्थान का युवक सीपत के जीटीबी कॉलेज में हाईटेक नकल करते पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नकल करते पकड़ा गया युवक राजस्थान का बताया जा रहा है।

एसएससी द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा का शनिवार को आयोजन किया गया था। राजस्थान के युवक को सीपत के जीटीबी कॉलेज में सेंटर मिला था। कपड़ों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कान में छोटा सिम ऑपरेटेड ब्लूटूथ छिपाकर प्रश्नों के उत्तर हल कर रहा था। शाम 4:30 से 6:30 बजे की शिफ्ट के दौरान परीक्षा केंद्र प्रभारी विजय कुमार लहरे को एक अभ्यर्थी मोहित मीना निवासी दौसा राजस्थान की गतिविधियों पर शक हुआ। उसके नजदीक पहुंचने पर वह हड़बड़ा गया। अभ्यर्थी की तलाशी ली गई तो उसके कान में सिम ऑपरेटेड ब्लूटूथ और कपड़ों में इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगा मिला। उसके पास से नकल के आधुनिक उपकरण बरामद हुए।


आरोपी मोहित मीना (25) राजस्थान के दौसा जिले के बसवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। सारे डिवाइस वह राजस्थान से लेकर आया था। इसका उपयोग कर परीक्षा में प्रश्न हल कर रहा था। कड़ी सुरक्षा व जांच के बावजूद सेंटर के भीतर डिवाइस ले जाने में आरोपी कैसे कामयाब हुआ, यह जांच का विषय है। पुलिस इस मामले में किसी बड़े नकल गिरोह के शामिल होने की आशंका जता रही है। फिलहाल पुलिस युवक के मोबाइल फोन से लेकर सभी डिवाइस की बारीकी से जांच भी कर रही है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News