Bijapur Murder News: पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या...मछली पकड़ने गया था, तभी नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

Purv Sarpanch Ki Goli Markar Hatya: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Update: 2026-01-21 06:33 GMT

Purv Sarpanch Ki Goli Markar Hatya: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। यहां नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने इस घटना की जांच शुरु कर दी है। 

नक्सलियों ने कायराना करतूत को दिया अंजाम

यह घटना छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमावर्ती इलाके से लगे पामेड़ थाना क्षेत्र में हुई है। यहां नक्सलियों ने दिन दहाड़े पूर्व सरपंच भीमा मड़काम की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी नक्सलियों ने उसपर अटैक किया था, तब जवानों ने उसे बचा लिया था पर अब नक्सलियों ने दिन दहाड़े उसको मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरु कर दी है। 

नक्सलियों ने की पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम भीमा मड़काम है, जो कि कंचाल गांव का रहने वाला था और पूर्व सरपंच भी था। बताया जा रहा है कि 20 जनवरी को वह मछली पकड़ने काऊरगट्टा गांव गया हुआ था। इसी दौरान नक्सलियों ने लोगों के सामने ही भीमा मड़काम को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। 

2 महीने पहले भी पूर्व सरपंच पर हुआ था हमला    

यह पहली घटना नहीं है, जब नक्सलियों ने भीमा मड़काम पर हमला किया हो। 2 महीने पहले नक्सलियों ने भीमा को घेरकर उसपर हमला करने की कोशिश की थी. तब जवानों ने उसे बचा लिया था मगर अब जवान भीमा को बचा नहीं पाए।  जानकारी के मुताबिक, भीमा के घर के पास ही एक कैंप खुला है और भीमा वहां जाकर जवानों से बातें किया करता था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में उसे मौत के घाट उतारा होगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।                            

Tags:    

Similar News