Elvish Yada Firing: बिग बॉस OTT 2 विजेता एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन बाइक सवारों ने बरसाई गोलियां
Elvish Yadav Ke Ghar Firing: गुरुग्राम: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) के घर पर फायरिंग हुई है। तीन बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने लगभग 25 से 30 राउंड फायरिंग की है। फिलहाल पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है।
Elvish Yadav Ke Ghar Firing: गुरुग्राम: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) के घर पर फायरिंग हुई है। तीन बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने लगभग 25 से 30 राउंड फायरिंग की है। फिलहाल पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है।
एल्विश यादव के घर पर 20 से 30 राउंड फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह लगभग 6 बजे के आसपास तीन बाइक पर सवार होकर हमलावर पहुंचे थे और गुरुग्राम स्थित एल्विश यादव (Elvish Yadav) के घर पर 25 से 30 राउंड फायरिंग की है। घटना के वक्त एल्विश यादव (Elvish Yadav) घर पर मौजूद नहीं थे, सिर्फ उनकी मां और केयरटेकर ही घर पर मौजूद थी। जो सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद गुरुग्रम के सेक्टर 56 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी गई है।
कौन है एल्विश यादव
बता दें कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) मशहूर यूट्यूबर के साथ ही बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विजेता भी है। जो कि गुरुग्राम के रहने वाले हैं। एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी और बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब जितकर फैंस को चौका दिया। जिसके बाद से उन्हें घर घर में पहचान मिली। एल्विश यादव (Elvish Yadav) के इंस्टाग्राम पर 17 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर है और यूट्यूब पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइब है।
सिंगर और कॉमेडियन भी हो चुके हैं गोलीबारी के शिकार
बता दें कि इससे पहले सिंगर फाजिलपुरियाम और कॉमेडियन कपिल शर्मा भी गोलीबारी का शिकार हो चुके हैं। कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर आतंकियों ने फायरिंग की थी। गैंगस्टर गोल्डी ढील्लों ने इस फायरिंग की जिम्मेदगारी लेते हुए कहा था कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा उसका यही अंजाम होगा। कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर दो दो आतंकी हमले से हड़कंप मच गया था।